/sootr/media/media_files/2025/10/08/pc-sharma-2025-10-08-19-53-36.jpg)
BHOPAL. स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेसियों ने भोपाल में बिजली कंपनी का दफ्तर घेर लिया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर का पाकिस्तानी कनेक्शन है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका सऊदी अरब की अल्फानार कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी में पाकिस्तानी नागरिकों की हिस्सेदारी है।
शर्मा ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं के बिजली बिल बढ़े हैं। इससे गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों पर भारी बोझ पड़ा है। शर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर में खपत से अधिक यूनिट दर्ज हो रही हैं। जब बिजली बंद होती है, तब भी यूनिट काउंट होती हैं। वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया।
मेक इन इंडिया के तहत स्मार्ट मीटर तैयार
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह से भारत में निर्मित हैं। यह मेक इन इंडिया के तहत तैयार किए गए हैं। उन्होंने स्मार्ट मीटर के फायदों को बताते हुए कहा कि इससे उपभोक्ताओं को रियल टाइम में अपनी बिजली खपत का पता चलता है। वे मोबाइल ऐप के जरिए अपनी खपत पर नजर रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें...उमंग सिंघार का बड़ा आरोप, कहा- स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनियों का पाक कनेक्शन
स्मार्ट मीटर का पाक कनेक्शन नहीं: तोमर
तोमर ने कहा कि कांग्रेस के आरोप गलत हैं और स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कोई नुकसान नहीं हो रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर में कोई गलती दिखती है, तो उसे बदलने का विकल्प भी उपलब्ध है।
स्मार्ट मीटर की परियोजना में विदेशी कंपनियों की भागीदारी
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्मार्ट मीटर की परियोजना में विदेशी कंपनियों की भागीदारी है। भारतीय स्मार्ट ग्रिड फोरम (ISFG) ने भी चेतावनी दी है कि इन स्मार्ट मीटर सिस्टम में उपभोक्ताओं का डेटा और बिजली वितरण नियंत्रण जैसी संवेदनशील जानकारी हो सकती है। इसलिए इस डेटा के गलत हाथों में जाने से बिजली आपूर्ति में व्यवधान हो सकता है।
क्या स्मार्ट मीटर से बिल में वृद्धि हो रही है?
कुछ उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि स्मार्ट मीटर से उनके बिजली के बिल में वृद्धि हो रही है। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यदि उपभोक्ताओं को लगता है कि मीटर की रीडिंग गलत हो रही है, तो नए मीटर का विकल्प मौजूद है।
स्मार्ट मीटर क्या है?
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत की रियल टाइम जानकारी देता है। इस मीटर के द्वारा उपभोक्ता अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी खपत को दैनिक या मासिक आधार पर देख सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्ट मीटर में उपभोक्ता को बिजली खपत पर 20 प्रतिशत तक छूट भी मिल रही है, जो उनके लिए लाभकारी हो सकता है।