News Strike: सौरभ शर्मा की डायरी में छुपे लाखों राज, खुलेंगे किस किस के नाम?

एक अदना सा कॉन्स्टेबल इतना बड़ा साम्राज्य क्या अपने दम पर खड़ा कर सकता है। या, उसके पीछे किसी राज नेता या अफसर का भी हाथ है। ऐसे सवालों के जवाब एक लाल और नीले कवर वाली डायरी में दर्ज है।

author-image
Harish Divekar
New Update
Bhopal constable saurabh sharma black money

Bhopal constable saurabh sharma black money Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चुप हूं तो मुझे
चुप ही रहने दो,
बोलूंगा तो फिर
तेरे सारे राज
खुल जाएंगे।

ये शेर बस यूं ही सोशल मीडिया पर सर्फिंग करने के दौरान नजरों से गुजरा। इसे पढ़कर मध्यप्रदेश का एक ताजा मामला सामने आ गया। मामला गंभीर है। जिसमें एक गाड़ी है, सोना है, पैसा है और एक डायरी। जो बहुत से बड़े चेहरों को बेनकाब कर सकती है। क्या उस डायरी में छुपी हकीकत लोगों के सामने आएगी। और, जब आएगी तब राजनीति से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक क्या भूचाल आएगा क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं। यहां बात हो रही है मध्यप्रदेश में चल रहे सौरभ शर्मा मामले की। जिसमें अब ईडी की एंट्री हो चुकी है। इसके बाद अब क्या हो सकता है। 

कार्रवाई में काली कमाई का धन कुबेर

साल 2010 में मध्यप्रदेश में एक बड़ा मामला सामने आया था। ये मामला आईएएस अफसर अरविंद जोशी और उनकी पत्नी टीनू जोशी से जुड़ा था। जिनके पास आय से कहीं ज्यादा संपत्ति मिली और उसके बाद उन दोनों को बर्खास्त कर दिया गया। इस फैसले के बाद वो देश की पहली ऐसी आईएएस दंपत्ति बने थे जिन्हें राज्य सरकार की सिफारिश पर बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद मध्यप्रदेश से जुड़ी और भी खबरें आईं। जिनकी हेडलाइन आपने अक्सर यूं पढ़ी होगी कि लोकायुक्त की कार्रवाई में काली कमाई का धन कुबेर मिला। लेकिन जो अब मिला है वो मामला बहुत चौंकाने वाला है। 

मामले में ईडी की एंट्री

आरटीओ में कॉस्टेबल रहे सौरभ शर्मा के मामले के आगे अब काली कमाई के धन कुबेर जैसी हेडलाइन भी बोनी सी लगने लगी हैं। मामला कितना गंभीर होगा। इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इनकम टैक्स और लोकायुक्त के बाद अब इस मामले में ईडी यानी कि प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री भी हो गई है। जिसने आज सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के ठिकानों पर ठापेमारी की है। उनके भोपाल स्थित जयपुरिया स्कूल के पूरे कैंपस में भी सर्चिंग जारी है। मामला सिर्फ लोकायुक्त तक रहता तो शायद बात आई गई हो सकती थी। लेकिन ईडी के हाथ में मामला जाने के बाद ये मसला गंभीर नजर आने लगा है। क्योंकि ईडी की पूछताछ में सौरभ शर्मा जिस जिस का नाम लेंगे। उन पर शिकंजा बहुत आसानी से कस जाएगा। ईडी अब तक की अपनी जांच में खुलासा भी कर चुकी है कि उन्हें कई अहम दस्तावेज और कैश मिल चुका है। उसके एक साथी चेतन गौर के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हो ही चुका है। ये पूरा मामला एक कार से शुरु हुआ। जो जंगल के किसी कोने पर खड़ी मिली। बात 19 दिसंबर की है। इस इनोवा क्रिस्टा कार से 52 किलो सोना और दस करोड़ रु। कैश बरामद हुए थे। उसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ी तो सौरभ शर्मा पर शिकंजा कसा। जिनके पास से सोने की ईंटे तक बरामद हो चुकी हैं। कुछ पेपर्स ये इशारा भी कर रहे हैं कि सौरभ शर्मा ने चीन में भी अचछा खासा निवेश किया था। दुबई जैसे महंगे देश में भी उनके इंवेस्टमेंट मिले हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

सौरभ ही नहीं कई नामचीन लोगों पर ED ने कसा शिकंजा, ये हैं 7 चर्चित केस

ED की रडार में सौरभ शर्मा, Bhopal और ग्वालियर के ठिकानों पर छापे

लाल और नीले कवर वाली डायरी में जवाब दर्ज

वो कहते हैं न कि बात निकली है तो बहुत दूर तलक जाएगी। इस केस में भी कुछ ऐसा ही होने के आसार हैं। एक अदना सा कॉन्स्टेबल इतना बड़ा साम्राज्य क्या अपने दम पर खड़ा कर सकता है। या, उसके पीछे किसी राज नेता या अफसर का भी हाथ है। ऐसे सवालों के जवाब एक लाल और नीले कवर वाली डायरी में दर्ज है। जिसे जांच एजेंसी जब्त कर चुकी है। खबरें खुलकर बाहर तो नहीं आई हैं लेकिन इतना अंदेशा जरूर है कि इस डायरी में बहुत से बड़े लोगों के नाम शामिल हैं। जो ये जाहिर कर रहे हैं कि इस खेल में पॉलीटिशियन्स और कुछ अफसर भी शामिल थे।

चैक पोस्ट की काली कमाई कहां कहां

खबर है कि इस डायरी में तीन मंत्री और 14 आईएएस और आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं। एक पूर्व मंत्री का नाम भी लिस्ट में शामिल होना बताया जा रहा है। इस खबर के बाद हड़कंप मचना लाजमी है। चाहें सियासी गलियारें हों या फिर मंत्रालय के गलियारों हों। हर जगह ये मामला सुर्खियों में हैं। डायरी में बड़े बड़े लेनदेन की जानकारी भी दर्ज होना बताई जा रही है। कब किसी मंत्री को किस अफसर को कितनी रकम पहुंचाई गई। ऐसी सारी डिटेल उन डायरियों में लिखी हुई है। ये खुलासे होते ही कांग्रेस ने इसे तूल देना शुरू कर ही दिया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में इसमामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कुछ मंत्रियों के नामों का खुलासा भी किया है। और ये दावा भी किया है कि व्यापम के बाद मध्यप्रदेश में ये बड़ा परिवहन घोटाला साबित हो सकता है। उन्होंने ये दावा भी किया है कि परिवहन चैक पोस्ट की काली कमाई कहां कहां जाती है, इसके राजदार भी सौरभ शर्मा ही है। मामला लगातार गर्मा रहा है। और ईडी की आमद से गहरा भी रहा है। देखना ये है कि अब इसकी आंच कहां कहां तक जाती है और किस किस को झुलसाती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सौरभ शर्मा MP News सौरभ शर्मा रेड Bhopal News IT RAID bhopal it raid ED raid Saurabh Sharma