मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्रॉउन भोजपुर क्लब से चोरी, क्या कोरिया नहीं जा पाएंगी नेहा तिवारी !

अगर क्रॉउन नहीं मिला तो नेहा तिवारी मैसेज इंडियन ओशन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विदेश नहीं जा पाएंगी। क्योंकि उसमें एंट्री क्रॉउन (entry crown ) के साथ ही होना अनिवार्य है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-16T074951.161
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल के हबीबगंज थानांतर्गत अरेरा कॉलोनी स्थित भोजपुर क्लब (Bhojpur Club ) में चल रहे एक कार्यक्रम के दौरान मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्रॉउन (Mrs Central India's Crown ) चोरी हो गया। पुलिस क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से क्रॉउन चुराने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि शाहपुरा निवासी नेहा तिवारी को पिछले साल मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब मिला था। 

ऐसे हुआ क्रॉउन चोरी

बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को नेहा तिवारी भोजपुर क्लब में आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची थीं।फोटो शूट के दौरान उन्होंने अपना क्रॉउन टेबल (crown) पर रख दिया था। कुछ देर बाद देखा तो क्रॉउन गायब हो चुका था। काफी तलाश करने के बाद भी जब क्रॉउन का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। नेहा के लिए यह क्रॉउन (crown ) इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उन्हें कोरिया में होने वाले इंटरनेशनल कॉम्पटीशन मिसेज इंडियन ओशन (International Competition Mrs. Indian Ocean ) में भाग लेने के लिए जाना है।

क्या होता है क्रॉउन

क्रॉउन एक मुकुट एक फैंसी, गोल आभूषण है। जिसे राजा और रानी के सिर पर पहना जाता है। किसी को ताज पहनाना उसे राजा या चैंपियन घोषित करना है। मुकुट भी किसी चीज का पुराना और उबाऊ ऊपरी हिस्सा होता है, जैसे कि दांत। ऐतिहासिक रूप से, मुकुट उस देश का प्रतिनिधित्व करता था जिस पर उसे पहनने वाले राजा का शासन था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

नेहा तिवारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर क्रॉउन नहीं मिला तो नेहा तिवारी मैसेज इंडियन ओशन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने विदेश नहीं जा पाएंगी क्योंकि उसमें एंट्री क्रॉउन (entry crown ) के साथ ही होना अनिवार्य है। 

चोरी के समय कई महिलाएं थी मौजूद

भोपाल में क्रॉउन टेबल के चोरी होने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। भोजपुर क्लब जो शहर के एलीट वर्ग का सोशल क्लब माना जाता है। क्लब में इस तरह की चोरी होना सभी को हैरान कर रहा है। आपको बता दें, इस कार्यक्रम में भोपाल के महापौर मालती राय (Mayor Malti Rai ) सहित शहर की कई हाई प्रोफाइल महिलाएं मौजूद थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश हिंदी न्यूज मिसेज सेंट्रल इंडिया क्रॉउन नेहा तिवारी क्रॉउन टेबल भोजपुर क्लब मिसेज सेंट्रल इंडिया