सीमांकन के दौरान झगड़ा, स्पेशल डीजी के परिजन और पटवारी पर किया पथराव

भोपाल से सटे बरखेड़ा सालम में जमीन के सीमांकन के दौरान बवाल हो गया। किसान के साथ सीमांकन कराने पहुंचे स्पेशल डीजी के परिजन और पटवारी से भी हाथापाई। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है। 

author-image
Sanjay Sharma
New Update
BHOPAL Fight during

BHOPAL Fight during Photograph: (BHOPAL Fight during )

BHOPAL. भोपाल से सटे बरखेड़ा सालम में जमीन के सीमांकन के दौरान बवाल हो गया। किसान के साथ सीमांकन कराने पहुंचे स्पेशल डीजी के परिजन और पटवारी से भी हाथापाई। विवाद के बीच एक महिला ने जहर खा लिया जिसे बैरागढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है। 

स्पेशल डीजी के परिजनों से झगड़ा

पुलिस महकमे में स्पेशल डीजी (रिफार्म्स) शैलेष सिंह ने बरखेड़ा सालम में रहने वाले सुमेर सिंह से तीन एकड़ जमीन खरीदी है। दोनों पक्षों में सौदा होने के बाद स्पेशल डीजी के परिजन शनिवार को राजस्व दल को लेकर सीमांकन कराने मौके पर पहुंचे थे। जमीन बेचने वाला किसान भी सीमांकन कराने उनके साथ पहुंचा था। जब पटवारी और राजस्व दल सीमांकन कर रहा था तभी गांव के लोगों के साथ सुमेर सिंह का भाई और परिवार के दूसरे लोग वहां आ गए।  उन्होंने सीमांकन की कार्रवाई को जबरदस्ती रोकना चाहा और इसी को लेकर स्पेशल डीजी के परिजनों से झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच सीमांकन पर आपत्ति कर रहे परिवार ने पटवारी और अन्य लोगों को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने सीमांकन टीम पर पथराव भी किया। जिसमें कुछ लोगों को चोट आई है। 

गांव में पुलिस बल तैनात 

गांव के झगड़े की खबर लगते ही खजूरी सड़क थाने से टीआई नीरज वर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध के चलते काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच विरोध करने वाले परिवार की महिला मंजू सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे बैरागढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने पथराव व मारपीट में घायल हुए लोगों को भी अस्पताल भेजा है। फिलहाल सीमांकन की कार्रवाई रोककर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में: टीआई

टीआई नीरज वर्मा का कहना है राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। बताया गया है स्पेशल डीजी शैलेष सिंह के परिवार ने बरखेड़ा सालम निवासी सुमेर सिंह से तीन एकड़ जमीन खरीदी है। सुमेर का जमीन को लेकर अपने ही परिवार में विवाद चल रहा है। दूसरा पक्ष इसी का विरोध कर रहा है। उनका कहना है विवाद राजस्व कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद उनके हिस्से की जमीन पर अपना कब्जा बताकर बेचा गया है। सीधे तौर पर इस विवाद में स्पेशल डीजी के परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं है। जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के सदस्य आपस में भिड़े हैं। पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है जिसके बाद मारपीट और पथराव करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

स्पेशल डीजी शैलेष सिंह भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश स्पेशल डीजी DG एमपी हिंदी न्यूज