इंदौर महापौर बोले- पीथमपुर में यूका कचरा जलाने पर पुनर्विचार की जरूरत

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरा को जलाए जाने को लेकर विरोध तेज हो गया है। अब इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस पर फिर से विचार करना चाहिए।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
bhopal gas tragedy waste burning pithampur protest pushyamitr bhargav

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया यूका कचरा जलाने का विरोध Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. धार के पीथमपुर में भोपाल गैस त्रासदी वाला यूनियन कार्बाइड कचरा जलाए जाने को लेकर विरोध तेज हो गया है। उधर, यह जहरीला कचरा भोपाल से 12 कंटेनर में लोड कर पीथमपुर भेजने की तैयारी पूरी हो गई है, जो एक-दो दिन में ही पीथमपुर पहुंच जाएगा। अब इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamtir Bhargav) पहले जनप्रतिनिधि सामने आए हैं जो इसे लेकर खुलकर विरोध जता रहे हैं।

यह बोले महापौर भार्गव

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि पीथमपुर में लोग इसका विरोध कर रहे हैं। मेरा मानना है कि इसे लेकर फिर से विचार होना चाहिए, पीथमपुर में यह कचरा नहीं जलें, यह पीथमपुर, इंदौर और मध्य प्रदेश के हित में होगा। पहले गुजरात में भेजने की बात थी और फिर जर्मनी में। मध्य प्रदेश शासन खुद इस पर शपथपत्र दे चुका है कि जो पहले ट्रायल में कचरा जलाया था वह इंडस्ट्रियल वेस्ट था ना कि टाक्सिक वेस्ट। कोर्ट के समक्ष यह मामला है। ऐसे में पीथमपुर के पर्यावरण के हित के लिए सीएस और पीएस को रिव्यू लगाना चाहिए। पहले जो कचरा जलाया गया उसके प्रभाव की स्टडी होना चाहिए और पीथमपुर के लोगों को भी सुना जाना चाहिए। इंडस्ट्रियल वेस्ट जलाने से जो नुकसान हुआ और मिक का टॉक्सिक वेस्ट जलेगा तो क्या होगा इसके प्रभाव को देखा जाना चाहिए और पुनर्विचार होना चाहिए। 

पीथमपुर में यूका कचरा जलाने का विरोध, डॉक्टर्स ने HC में लगाई याचिका

डॉक्टर्स लगा चुके याचिका

इधर, इंदौर खडंपीठ हाईकोर्ट में एमजीएम मेडिकल एल्युमिनाई एसोसिएशन भी याचिका दायर कर चुकी है। इसमें मुद्दा उठाया गया है कि पहले रिसर्च स्टडी होना चाहिए जो पहले कचरा जलाया गया उसका क्या प्रभाव हुआ है, और आगे कचरा जलता है, तो क्या प्रभाव होगा, इसके बाद ही इस पर आगे काम होना चाहिए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करे

 

यूका कचरा जलाने का विरोध Mayor Pushyamtir Bhargav भोपाल गैस त्रासदी यूनियन कार्बाइड का कचरा PITHAMPUR Toxic Waste Protest जहरीला कचरा विरोध इंदौर न्यूज महापौर पुष्यमित्र भार्गव पीथमपुर