/sootr/media/media_files/2025/06/01/JwIOidonaH0Z48QtK8fg.jpg)
भोपाल (Bhopal) के अयोध्या नगर इलाके में एक जिम (Gym) में कुछ दिन पहले एसआई (Sub-Inspector) दिनेश शर्मा ने टीम के साथ मिलकर मुस्लिम ट्रेनरों (Muslim Trainers) को प्रवेश न देने का निर्देश दिया। इस दौरान बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता भी मौजूद थे जिन्होंने महिला स्टाफ (Female Staff) से मुस्लिम ट्रेनरों को लेकर सवाल-जवाब किए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया, जिसके बाद एसीपी अक्षय चौधरी (ACP Akshay Chaudhary) ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मुस्लिम विरोधी कार्रवाई
पिछले दो दिनों से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एसआई दिनेश शर्मा अपनी टीम के साथ जिम में प्रवेश करते हैं। वहां वे महिला स्टाफ से सख्ती से कहते हैं कि न तो कोई मुस्लिम ट्रेनिंग देने आएगा और न ही कोई मुस्लिम ट्रेनर इस जिम में प्रवेश पाएगा। इस दौरान बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता भी थे, जो महिला कर्मचारियों से मुस्लिम ट्रेनरों के बारे में पूछताछ कर रहे थे। पुलिस और बजरंग दल की यह कार्रवाई सामाजिक समरसता (Social Harmony) और धार्मिक सहिष्णुता (Religious Tolerance) के लिए चिंताजनक मानी जा रही है।
खबर यह भी...हाईकोर्ट में 24 घंटे अंबेडकर प्रतिमा की सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मी, दो गुट आए आमने-सामने
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। वीडियो में पुलिस अधिकारी और बजरंग दल के कार्यकर्ता जिम के स्टाफ से मुस्लिम ट्रेनरों के बारे में सवाल पूछते नजर आते हैं।
खबर यह भी....6 महीनों के अंदर 10 से अधिक पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या, सामने आई बड़ी वजह
एसीपी ने लिया एक्शन
एसीपी अक्षय चौधरी ने कहा कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने जांच का आदेश दिया है और कहा कि जांच के बाद यदि कोई गलती पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का कोई भी अधिकारी धार्मिक भेदभाव नहीं करेगा और ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
NOTE - अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
gym training | Bhopal News | MP News