/sootr/media/media_files/2024/12/18/N7MLvVYtlP1KLCMZlkKa.jpeg)
Bhopal IT Raid : भोपाल में बुधवार 18 दिसंबर सुबह से जारी आयकर विभाग की कार्यवाही का पूरा सच तो जल्द ही सबके सामने आ ही जाएगा, मगर thesootr उस नाम को भी सबसे पहले आपको बता रहा है, जो नेता-अफसर और बिल्डरों के गठजोड़ वाले त्रिकोण का विसिल ब्लोअर बना। यह नाम कोई और नहीं, मप्र के पूर्व मंत्री दीपक जोशी हैं। आइए हम बताते हैं कैसे उन्होंने इस खेल को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई…
शिवराज सरकार के दौरान हुए थे नाराज
यह तो सभी को पता है कि शिवराज सरकार के दौर में दीपक जोशी किस तरह से नाराज होकर कांग्रेस के पाले में चले गए थे। तो आपको यह भी याद होगा कि उस दौर में उन्होंने कई तरह की गड़बड़ियां होने के आरोप लगाए थे, जिन्हें उनकी नाराजगी से उपजे आरोप मानकर ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया था। मगर, दीपक जोशी ने सबूतों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ED को शिकायत की थी कि किस तरह नेता-अफसर और बिल्डरों के गठजोड़ भोपाल में जमीनों का खेल खेल रहा है। thesootr को मिली जानकारी के अनुसार पीएमओ से OK होने के बाद ही आयकर विभाग ने इतना बड़ा Action लिया है।
Bhopal IT Raid : जमीन के इस खेल में नेता-अफसर और बिल्डर सब खिलाड़ी
एक अखबार से जुड़े व्यक्ति का नाम भी
आपको बता दें कि thesootr को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार भोपाल से प्रकाशित एक बड़े समाचार पत्र के मालिक के परिजन का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने भी भोपाल की प्राइम लोकेशन में जमीन के का खेल किया है।
इन लोगों पर आयकर का एक्शन
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने इन बड़े नामों के यहां छापेमारी की:
- राजेश शर्मा (कस्तूरबा नगर निवासी, कंस्ट्रक्शन कारोबारी और त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक)।
- राजकुमार सिकरवार ( कंस्ट्रक्शन कारोबारी )
- रामवीर सिंह सिकरवार ( कंस्ट्रक्शन कारोबारी )
- विश्वनाथ साहू (रियल एस्टेट कारोबारी)
- दीपक भावसार (पूर्व मंत्री के करीबी )
- विनोद अग्रवाल (रियल एस्टेट कारोबारी)
- प्रदीप अग्रवाल (रियल एस्टेट कारोबारी)
- रूपम शिवानी (रियल एस्टेट कारोबारी)
इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक