Bhopal IT Raid : जमीनों के खेल में दीपक जोशी बने खुलासे के सूत्रधार

भोपाल में आयकर विभाग की रेड में जमीन घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। नेता-अफसर और बिल्डर गठजोड़ को उजागर करने में दीपक जोशी की अहम भूमिका रही।

author-image
CHAKRESH
एडिट
New Update
Deepak Joshi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhopal IT Raid : भोपाल में बुधवार 18 दिसंबर सुबह से जारी आयकर विभाग की कार्यवाही का पूरा सच तो जल्द ही सबके सामने आ ही जाएगा, मगर thesootr उस नाम को भी सबसे पहले आपको बता रहा है, जो नेता-अफसर और बिल्डरों के गठजोड़ वाले त्रिकोण का विसिल ब्लोअर बना। यह नाम कोई और नहीं, मप्र के पूर्व मंत्री दीपक जोशी हैं। आइए हम बताते हैं कैसे उन्होंने इस खेल को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई…

शिवराज सरकार के दौरान हुए थे नाराज

यह तो सभी को पता है कि शिवराज सरकार के दौर में दीपक जोशी किस तरह से नाराज होकर कांग्रेस के पाले में चले गए थे। तो आपको यह भी याद होगा कि उस दौर में उन्होंने कई तरह की गड़बड़ियां होने के आरोप लगाए थे, जिन्हें उनकी नाराजगी से उपजे आरोप मानकर ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया था। मगर, दीपक जोशी ने सबूतों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ED को शिकायत की थी कि किस तरह  नेता-अफसर और बिल्डरों के गठजोड़ भोपाल में जमीनों का खेल खेल रहा है। thesootr को मिली जानकारी के अनुसार पीएमओ से OK होने के बाद ही आयकर विभाग ने इतना बड़ा Action लिया है।

Bhopal IT Raid : जमीन के इस खेल में नेता-अफसर और बिल्डर सब खिलाड़ी

एक अखबार से जुड़े व्यक्ति का नाम भी

आपको बता दें कि thesootr को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार भोपाल से प्रकाशित एक बड़े समाचार पत्र के मालिक के परिजन का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने भी भोपाल की प्राइम लोकेशन में जमीन के का खेल किया है।

इन लोगों पर आयकर का एक्शन

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने इन बड़े नामों के यहां छापेमारी की:

  • राजेश शर्मा (कस्तूरबा नगर निवासी, कंस्ट्रक्शन कारोबारी और त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक)।
  • राजकुमार सिकरवार ( कंस्ट्रक्शन कारोबारी )
  • रामवीर सिंह सिकरवार ( कंस्ट्रक्शन कारोबारी )
  • विश्वनाथ साहू (रियल एस्टेट कारोबारी)
  • दीपक भावसार (पूर्व मंत्री के करीबी )
  • विनोद अग्रवाल (रियल एस्टेट कारोबारी)
  • प्रदीप अग्रवाल  (रियल एस्टेट कारोबारी)
  • रूपम शिवानी (रियल एस्टेट कारोबारी)

इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल

भोपाल में आईटी रेड का मुख्य कारण क्या है?
भोपाल में आईटी रेड का मुख्य कारण जमीन घोटाले और नेता-अफसर-बिल्डर गठजोड़ की जांच है।
दीपक जोशी का इस खुलासे में क्या योगदान है?
दीपक जोशी ने सबूतों के साथ पीएमओ और ईडी को शिकायत की, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई।
इस कार्रवाई में कौन-कौन से बड़े नाम सामने आए हैं?
त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी, समाचार पत्र मालिक के परिजन और कई बिल्डरों के नाम शामिल हैं।
इस घोटाले का शिवराज सरकार से क्या संबंध है?
शिवराज सरकार के दौरान जमीनों के अवैध खेल के आरोप लगे थे, जो अब उजागर हो रहे हैं।
क्या यह कार्रवाई अन्य शहरों में भी हो रही है?
फिलहाल यह कार्रवाई भोपाल तक सीमित है, लेकिन जांच के दायरे में अन्य शहर भी आ सकते हैं।

 thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जमीन घोटाला land scam दीपक भावसार त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल न्यूज दीपक जोशी Bhopal News IT Raid News IT RAID Deepak Joshi राजेश शर्मा