दीवार गिरने से बच्चों की मौत पर कमलनाथ ने जताई चिंता , कहा- सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़ , सीएम मोहन से की ये मांग

मध्‍य प्रदेश के रीवा और सागर में बच्चों की मौत को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने मामले में चिंता जताते हुए सरकार पर बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ के आरोप लगाए हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
bhopal Kamal Nath expressed concern over the death of children
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के रीवा और सागर में दीवार से हुई बच्चों की मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है। इस मामले में कांग्रेस सरकार पर हमलावर बनी हुई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मामले में सवाल उठाने के बाद  
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बच्चों की मौत पर दुख जताया है।

बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ के आरोप

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने रीवा और सागर में बच्चों की मौत पर जताते हुए कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर सरकारी और निजी स्कूल कमजोर और पुरानी इमारतों में चल रहे हैं।

इसको लेकर रिपोर्ट सामने आई है। इस तरह कमजोर भवनों में स्कूल चलना बच्चों की सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़ है। कमलनाथ ने सरकार पर बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

ये खबर भी पढ़ें...MP में फिर इंसानियत शर्मसार... पति बना हैवान, नशे में धुत होकर पत्नी को सरेआम बेरहमी से पीटा

सीएम मोहन से की जांच की मांग

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से स्कूल भवनों की मजबूती की जांच और मरम्मत कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक किसी स्कूल की मरम्मत का कार्य चलता है तब तक बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा जाए ताकि उनकी सुरक्षा को कोई खतरा न हो।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव पूर्व सीएम कमलनाथ सागर और रीवा में बच्चों की मौत का मामला कमलनाथ ने सीएम मोहन से की मांग