दक्षिण-पश्चिम भोपाल बायपास के लिए होगा 21 गांव की जमीनों का अधिग्रहण

भोपाल में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए दक्षिण-पश्चिम ग्रीन फील्ड बायपास का निर्माण जल्दी ही शुरू किया जाएगा। रिंग रोड के समान बने इस बायपास के लिए जिला प्रशासन को 154 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर..

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
दक्षिण-पश्चिम बायपास
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए दक्षिण-पश्चिम ग्रीन फील्ड बायपास का निर्माण जल्दी ही शुरू किया जाएगा। रिंग रोड के समान बने इस बायपास के लिए जिला प्रशासन को 154 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस महीने से जमीन के अर्जन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह बायपास 40.90 किमी लंबा होगा और 21 गांवों से होकर गुजरेगा। इसके 6 किमी हिस्से का निर्माण कोलार के जंगलों से होते हुए होगा, जिसके कारण पेड़ों की कटाई की जाएगी।

भोपाल में महंगी होगी प्रॉपर्टी, नई कलेक्टर गाइडलाइन से होगी रजिस्ट्री

पर्यावरण का रखा जाएगा ध्यान

पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए इस कार्य के लिए 13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बायपास की चौड़ाई 70 मीटर होगी, जिसमें चार-लेन सड़क, छह-लेन का संरचनात्मक हिस्सा और दोनों किनारों पर दो-लेन की सर्विस रोड भी शामिल होगी। इस बायपास के माध्यम से नीलबड़ और रातीबड़ के नए भोपाल के निवासी सीधे देवास-इंदौर स्टेट हाइवे से जुड़ सकेंगे।

भोपाल में CM शिवराज लेने जा रहे कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी, 3000 करोड़ के बायपास का प्रस्ताव भी शामिल

यह बायपास इन गांवों से होकर गुजरेगा

खामखेड़ा, सराकिया, हमीरी, वामुलिया पवार, मुंडला, धानखेड़ी, नाडोर, पंचामा, शोभापुर जाहेज, कालापानी, बोरदा, भानपुर,महावादिया, केकादिया, समसपुरा, अमरपुरा, आमला, सरवर, झागरिया खुर्द, मुंडला, टीलाखेड़ी, नरेला, बोरखेड़ी, पिपल्याधाकड़, खोकारिया और फंदाकलां।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

दक्षिण-पश्चिम भोपाल बायपास मध्य प्रदेश बायपास MP News Bhopal News भोपाल दक्षिण-पश्चिम बायपास