भोपाल रेप-लव जिहाद केस, सरकारी जमीन से फरहान रोज कमा रहा था 4000, इसी से चलती थी अय्याशी

भोपाल के लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस के मास्टरमाइंड फरहान की फंडिंग का खुलासा हुआ है। उसने अवैध कब्जे पर दो दुकानें खोल रखी थीं, जिससे हर दिन हजारों की कमाई होती थी। पुलिस ने 9 साल की बैंक डिटेल्स खंगाली हैं।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
love jihad case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के बहुचर्चित रेप, लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में फरहान खान को लेकर एक और चौंकाने वाला सच सामने आया है। आरोपी ने सरकारी जमीन और नाले पर कब्जा कर दो अवैध दुकानें बनाईं थी। इनका संचालन कर उसे हजारों रुपए की कमाई हो रही थी। एक सर्विस स्टेशन और दूसरी चाय-नाश्ते की दुकान से हर दिन 3 से 4 हजार रुपए तक की कमाई होती थी। यह दुकानें प्रभात चौराहा से जेके रोड जाने वाली सड़क के किनारे चार साल तक चलती रहीं।

नगर निगम ने जमींदोज की दुकानें

इन अतिक्रमण वाली दुकानों को हाल ही में नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के बैंक खातों की जांच शुरू की। जांच में सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन फरहान के खातों में ही पाए गए, जिससे उसकी मोटी कमाई और जीवनशैली का राज खुला।

9 साल की बैंक स्टेटमेंट में मिला 49 लाख का लेन-देन

डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि फरहान के 9 साल के बैंक रिकॉर्ड खंगाले गए हैं, जिसमें कुल 49 लाख से अधिक का लेन-देन मिला। फरहान ने खुद पुलिस को बताया कि वह सेकेंड हैंड गाड़ियों की डीलिंग करता था और प्रभात चौराहा के पास दो दुकानें चला रहा था। उसकी महीने की कमाई करीब 80 हजार से 1 लाख रुपए तक थी।

 महंगे फोन, स्पोर्ट्स बाइक और हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल 

फरहान की अय्याशी भरी लाइफस्टाइल का राज भी अब खुल चुका है। वह अवैध दुकानों की कमाई से महंगे गैजेट्स और स्पोर्ट्स बाइक खरीदता था। लड़कियों को आकर्षित करने के लिए वह हाई प्रोफाइल जीवनशैली का दिखावा करता था। उसके दो बैंक खातों में फिलहाल 3 हजार और 10 हजार रुपए कैश ही मिला है। सबसे बड़ा लेन-देन डेढ़ लाख रुपए का है, जो उसने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन के रूप में लिया था।

साथियों के खातों में नहीं मिला कुछ खास

फरहान के साथियों - नबील, साद, अली और साहिल के खातों की जांच में कोई बड़ा ट्रांजैक्शन सामने नहीं आया। नबील के खाते में उसके परिजनों द्वारा भेजे गए खर्च के पैसे ही मिले हैं। साद, अली और साहिल के खातों में भी मामूली ट्रांजैक्शन पाए गए। हालांकि राष्ट्रीय महिला आयोग की जांच रिपोर्ट में शक जताया गया है कि इस पूरे मामले के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क भी सक्रिय हो सकता है।

फरहान की कमाई से परिवार भी था अंजान

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि फरहान की परिवार को उसकी कमाई के स्रोतों की जानकारी नहीं थी। अवैध दुकानों से हर महीने एक लाख रुपए तक की आमदनी होती थी, लेकिन घरवालों को सिर्फ सेकेंड हैंड गाड़ियों के कारोबार की ही खबर थी।

महिला आयोग की अनुशंसा पर शुरू हुई बैंक डिटेल्स की जांच

राष्ट्रीय महिला आयोग की सिफारिश के बाद ही पुलिस ने फरहान समेत सभी आरोपियों के बैंक खातों की पड़ताल शुरू की थी। आयोग को शक था कि आरोपियों को आर्थिक मदद किसी बड़े नेटवर्क से मिल रही है। अब SIT हर संभावित एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें...इंदौर की शूटिंग एकेडमी में लव जिहाद: आरोपी मोहसिन ने दो बेटियों से किया दुष्कर्म और छेड़छाड

क्या था मामला

11 अप्रैल 2025 को भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में कुछ छात्राओं ने शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें एक विशेष समुदाय के लड़कों ने प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कार किया, वीडियो बनाया और फिर धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल किया गया।

इस केस में पुलिस ने फरहान, साद, साहिल, अली और नबी नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह ने सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को टारगेट किया और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया।

यह भी पढ़ें....EX बॉयफ्रेंड ने युवती को किया किडनैप... बेल्ट से पीटा, सेक्स करने से कर रही थी मना

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर में लव जिहाद | मध्यप्रदेश में लव जिहाद | Bhopal Love Jihad Case | MP News | Love-Jihad

इंदौर में लव जिहाद मध्यप्रदेश में लव जिहाद Bhopal Love Jihad Case भोपाल MP News Love-Jihad