/sootr/media/media_files/2025/04/26/RL5ofVADpDrkfOhh8xHr.jpg)
MP News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अब केवल घाटी तक सीमित नहीं रहा। 26 लोगों की मौत से देश शोक में डूबा है। इस हमले का असर मध्य प्रदेश के भोपाल के एक युवक की शादी पर भी पड़ा है। दरअसल कोहेफिजा के रहने वाले इंजीनियर ओवैज खान (34) अपनी पत्नी हिरा (38) को पाकिस्तान के कराची से भारत लाने वाले थे, लेकिन अटारी-वाघा सीमा बंद होने से उनका वीजा रद्द कर दिया गया। अब वे अपनी दुल्हन नहीं ला पाएंगे।
ऑनलाइन निकाह के बाद मिलने की उम्मीद फिर टूटी
9 मार्च 2024 को ओवैज और हिरा ने ऑनलाइन निकाह किया था। शादी के बाद औवेज की पाकिस्तानी दुल्हन हिरा को भारत लाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन पहलगाम हमले के बाद जब सीमा बंद हुई, तो उनकी यह योजना ठप हो गई। अब दोनों वीडियो कॉल के जरिए ही संवाद कर पा रहे हैं।
भोपाल में हीरा का ननिहाल
हिरा का भोपाल (bhopal) से पुराना नाता है। उसकी ननिहाल भोपाल में है और वह अपने रिश्तेदारों से मिलने अक्सर आती थी। साल 2009 में औवेज और हीरा की पहली मुलाकात हुई थी और तभी दोनों एक-दूसरे के लिए खास बन गए। लेकिन हिरा कुछ समय बाद पाकिस्तान लौट गई और इसके बाद 2013 के बाद कभी नहीं मिल पाए।
यह भी पढ़ें...भोपाल लव जिहाद केस में खुलासा, आरोपियों के फोन से मिले अश्लील वीडियो और...
अनुमति नहीं मिली, तो ऑनलाइन हुआ निकाह
ओवैज ने बताया कि हिरा को भारत आने की अनुमति नहीं मिली। कई कोशिशों के बावजूद जब मुलाकात नहीं हो पाई, तो दोनों ने ऑनलाइन शादी करने का निर्णय लिया। उन्हें उम्मीद थी कि शादी के बाद सब आसान हो जाएगा। इस बार ओवैज ने पासपोर्ट में पति के नाम की एंट्री कराई थी। दूतावास की स्वीकृति, दस्तावेज और ट्रेन टिकट तक तैयार थे। उन्होंने अमृतसर से लाहौर की ट्रेन में 9 मई के लिए सीट बुक की थी। योजना थी कि वहां से कराची जाकर हिरा को साथ लाएं, लेकिन सीमा बंद हो जाने से उनका यह सपना एक बार फिर टूट गया।
यह भी पढ़ें...भारत के एक्शन से पाकिस्तान में मची हलचल, संसद में आई गीदड़ भभकी
पुलवामा के बाद अब पहलगाम
यह पहली बार नहीं जब आतंकी हमला उनकी प्रेम कहानी की राह में बाधा बना हो। ओवैज ने बताया कि पहले भी पुलवामा हमले के समय हिरा और उसका परिवार भारत आ रहा था। लेकिन हमले के बाद वीजा रद्द कर दिया। अब पहलगाम में हमले (pahalgam attack) से उनका सपना टूट गया। इस बार ओवैज के वीजा की वैधता 26 मई तक थी। लेकिन सीमा पर तनाव और वीजा रद्द (Visa) होने से अब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें