/sootr/media/media_files/2025/04/30/Ibgn9JnOovCvDNJIEX2x.jpg)
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन (Bhopal Metropolitan Region) की योजनाओं में अब एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। पहले यह पूरा कार्य केवल भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) द्वारा ही किया जा रहा था, लेकिन बीडीए की वित्तीय और तकनीकी स्थिति को देखते हुए शासन ने निर्णय लिया है कि अब इसमें अन्य एजेंसियों को भी शामिल किया जाएगा। इसमें टीएंडसीपी (Town and Country Planning), हाउसिंग बोर्ड और पीडब्ल्यूडी (Public Works Department) को शामिल किया गया है, ताकि योजना को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके।
मेट्रोपॉलिटन रीजन की प्लानिंग
टीएंडसीपी की प्रमुख सुनीता सिंह के निर्देशन में मेट्रोपॉलिटन रीजन की प्लानिंग की जाएगी। यह प्लानिंग भोपाल के आसपास के जिलों से 2000 हेक्टेयर भूमि को निकालने का प्रस्ताव करती है, ताकि भोपाल की बढ़ती आबादी को इन नए क्षेत्रों में बसाया जा सके। इसके अलावा, हाउसिंग बोर्ड जन-उपयोगी भवनों और अन्य निर्माण कार्यों की योजना बनाएगा, और पीडब्ल्यूडी को भोपाल के किनारे जिलों के सड़कों पर प्लानिंग करने का निर्देश दिया गया है।
सड़कों की योजना और चौड़ाई
पीडब्ल्यूडी को भोपाल से जुड़े अन्य जिलों में करीब 600 किलोमीटर लंबी सड़कों की योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इन सड़कों की औसत चौड़ाई 24 मीटर होगी, ताकि यातायात की सुगमता बढ़ाई जा सके। इसके बाद, संबंधित जिलों के विभागों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सड़कों का निर्माण और विस्तार कब और कहां तक किया जाए।
ये भी पढ़ें:
शहरी विकास: भोपाल-इंदौर की मेट्रोपोलिटन अथॉरिटी होगी साकार
शासन का निर्देश
गौरतलब है कि बीडीए (BDA Bhopal) ने मेट्रोपॉलिटन रीजन की योजना को अपनी ओर से तैयार किया था, लेकिन शासन स्तर पर इसकी शिकायत की गई थी कि बीडीए ने इस मामले में बजट को पारदर्शी रूप से नहीं दिखाया। इसके बाद शासन ने सीईओ श्यामबीर सिंह और उनकी टीम को यह निर्देश दिया कि वे पूरी योजना को जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठकर तैयार करें।
ये भी पढ़ें:
OMAXE ग्रुप ने बिना जमीन, टीएंडसीपी और रेरा परमिशन के ही तीन हजार लोगों को बेचे 250 करोड़ के प्लॉट
योजना का समग्र दृष्टिकोण
शहरी आवास एवं विकास विभाग के पीएस संजय शुक्ला का कहना है कि मेट्रोपॉलिटन रीजन की योजना को किसी एक एजेंसी के तहत नहीं रखा जाएगा। इसके बजाय, विभिन्न एजेंसियों के साथ समग्र रूप से काम किया जाएगा, ताकि सभी पक्षों को समान लाभ मिल सके।
FAQ
thesootr links