BHOPAL. संसद में बजट सत्र के दौरान बुधवार को भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने रेल लाइन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने बैरसिया वाया गुना-अशोकनगर तक रेल लाइन के सर्वे की मांग की। साथ ही सांसद ने रेल लाइन को बजट में शामिल किए जाने की मांग की।
रेल लाइन के सर्वे की मांग
बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में पहली बार देश की संसद में बोलते हुए सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल संसदीय क्षेत्र की जनता से किए अपने संकल्प के मुताबिक बैरसिया वाया गुना/ अशोकनगर तक रेल लाइन सर्वे कराने का मुद्दा उठाया।
लोगों को जल्द मिले रेल सुविधा
सांसद आलोक शर्मा ने संसद में सभापति के माध्यम से रेल मंत्री से आग्रह किया है कि जनहित के इस मुद्दे को बजट में शामिल किया जाए। जिससे बैरसिया में रेल लाइन का सर्वे किया जाए और लोगों को जल्द से जल्द रेल सुविधा का लाभ मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें...MP NEWS : ससुराल वालों ने बीच सड़क बहू को बेरहमी से पीटा, उठाकर पटका और साथ ले गए
अब तक वंचित है रेल सुविधा से बैरसिया की जनता
भोपाल सांसद ने कहा कि आज जब पूरे देश में रेल नेटवर्क का जाल बिछाया जा रहा है। बैरसिया की जनता रेल सुविधा से अब तक वंचित है। इसलिए लाइन सर्वे और बैरसिया में रेलवे स्टेशन बनाने के लिए बजट में शामिल किया जाए। बैरसिया की जनता को यह सुविधा जल्द से जल्द मिले जिससे यहां जनता के लिए समृद्धि के द्वार खुल सकें।
रेल सुविधा से बढ़ने से होगा यह फायदा
रेल लाइन सुविधा से जुड़ने के बाद बैरसिया ग्रामीण इलाके में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। व्यापार, व्यवसाय को गति मिलेगी। साथ ही बैरसिया के आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएं विकसित होंगी और इन सबका फायदा सीधे तौर पर जनता को होगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें