BHOPAL. मध्य प्रदेश में महिलाओं से बर्बरता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन महिलाओं से मारपीट और प्रताड़ना के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला धार जिले के गंधवानी से सामने आया है। जहां बीच बाजार मानवता को शर्मसार को घटना हुई। यहां ससुराल वालों ने सड़क अपनी बहू को बेरहमी से पीटा, उसे थप्पड़ जड़े और उठाकर अपने साथ ले गए।
महिला से हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि गंधवानी के ग्राम पानवा में रहने वाली महिला का अपने पति के विवाद हो गया था, जिसे लेकर समाज के लोगों की पंचायत बैठी थी। ये लोग गंधवानी के पास रेत गोडाउन पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। मामला सुझलते सुलझते अचानक बिगड़ गया, जिसमें कहासुनी के बीच ससुराल पक्ष के लोग भड़क गए और इन लोगों ने मारपीट शुरु कर दी। इन लोगों ने महिला को थप्पड़ मारते हुए सड़क पर लाए ससुराल पक्ष के लोगों ने बहू को बीच सड़क बेरहमी से पीटा और उठाकर पटक दिया।
महिला की शिकायत पर केस दर्ज
गंधवानी थाना प्रभारी कैलाश बारिया ने बताया कि गंधवानी में पति-पत्नी के विवाद को लेकर पीड़िता के परिवार के मध्य आपसी पंचायती चल रही थी। शाम करीब 5:00 बजे लगभग पीड़िता के ससुराल पक्ष के परिवार के लोग उत्तेजित होकर पीड़िता का पति विक्रम और उसके परिवार के लोगों ने पीड़िता और उसके परिवार जनों के साथ मारपीट कर उसे ससुराल लेकर गए।
इस मामले को पुलिस पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296 ,115(2) , 351(3) , 3 (5) BNS का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें