BHOPAL. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के रोके गए परिणाम (RWL) घोषित कर दिए है। जो छात्र एमपी बोर्ड आरडब्ल्यूएल पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उनका रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालना होगा। जिसके बाद वे अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे 9 लाख से ज्यादा छात्र
बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 5 से 28 फरवरी 2024 तक आयोजित की थी। इस साल परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। साथ ही 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक संपन्न हुई थी। जिसमें 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी।
10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित
बोर्ड ने 24 अप्रैल 2024 को नियमित कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। कक्षा 10 में नियमित उम्मीदवारों के लिए 58.10 प्रतिशत और निजी उम्मीदवारों के लिए 13.26 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत था। वहीं कक्षा 12वीं के लिए 64.49 प्रतिशत नियमित उम्मीदवार और 22.46 प्रतिशत निजी छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
परिणाम ऐसे करें डाउनलोड
- एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, आवश्यकतानुसार कक्षा 10 आरडब्ल्यूएल या कक्षा 12 आरडब्ल्यूएल परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर, पूछे गए क्रेडेंशियल – रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
- स्क्रीन पर प्रदर्शित एमपी बोर्ड आरडब्ल्यूएल परिणाम 2024 देखें।
- एमपी बोर्ड आरडब्ल्यूएल परिणाम 2024 डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।
- अधिक जानकारी के लिए एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
छात्र अपने रिजल्ट में अपना नाम, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, रोल नंबर, विषय और उनके द्वारा प्राप्त किए अंकों को ठीक से चेक कर लें।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें