MP : महंगाई का एक और झटका , फिर महंगा हुआ दूध , सांची दुग्ध संघ ने बढ़ाए दाम, देखें नया रेट

मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर सांची का दूध महंगा हो गया है। सांची दुग्ध संघ ने एक फिर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। नई दरें गत 15 जुलाई से लागू हो गई हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Sanchi Milk Union increased Milk price Rs 2 per liter
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. पहले से बढ़ती महंगाई के बीच मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में सांची दुग्ध संघ ने एक बार फिर सांची के दाम बढ़ाए हैं। सांची दुग्ध संघ ने सांची दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। दूध की कीमतों में वृद्धि की नई दरें गत 15 जुलाई से लागू हो गई हैं।

अब प्रति लीटर देने होंगे 2 रुपए ज्यादा

मध्य प्रदेश के लोगों को अब सांची का दूध थोड़ा महंगा मिलेगा। सांची दुग्ध संघ ने सांची के दाम 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। सांची दूग्ध संघ द्वारा दूध की बढ़ाई गई कीमतें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन लागू होंगे। 15 जुलाई से सांची ने दूध की नई दरें लागू की जाएगी। जिसमें आपको अब 2 रुपए प्रति लीटर ज्यादा देने होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... Anant Ambani Wedding : शादी में शामिल होने से किया था इंकार, फिर अंबानी ने किया कुछ ऐसा कि दौड़े आए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

जानें नया रेट

बता दें कि बीते दिनों पहले अमूल से लेकर देवभोग तक के दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अब सांची दूध के दामों में भी इजाफा किया गया है। सांची दूग्ध संघ के मुताबिक प्रति लीटर 2 रुपए में वृद्धि से अब चाय स्पेशल सांची दूध पैकेट 50 रुपए की बजाय 52 रुपए में मिलेगा, जबकि टोंड मिल्क की कीमत 52 से बढ़ाकर 54 कर दिया गया है। फुल क्रीक दूध की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गईं हैं।

डोडा आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह और एलजी ने कहा- जल्द लेंगे शहादत का बदला, मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज Bhopal Cooperative Milk Union एमपी में दूध का रेट 2 रुपए महंगा हुआ दूध एमपी में सांची का दूध महंगा Milk Price Hike