/sootr/media/media_files/2025/01/26/9qyBVQ4Mt8VP2BJqGCuo.jpg)
राजधानी भोपाल के रातीबड़ में MP शूटिंग अकादमी के एक स्टूडेंट ने 1 दिसंबर 2024 को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। बता दें कि शूटिंग अकादमी के ही कुछ सीनियर्स उस पर चोरी का आरोप लगाकर उसे टॉर्चर कर रहे थे। वहीं अब पुलिस जांच में यह बात साफ होने के बाद एक आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी स्टूडेंट दिव्यांश ठाकुर मृतक यथार्थ रघुवंशी (17) का सीनियर है। मृतक के पिता अरुण रघुवंशी, मां और बहन के साथ आधा दर्जन लोगों के बयानों को दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
खबर यह भी-अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे MP के कपिल परमार और रुबीना फ्रांसिस
पिता अशोकनगर में हैं खेल अधिकारी
अरुण रघुवंशी, अशोकनगर जिले के खेल अधिकारी हैं। पुलिस को उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर 2024 को उनकी बेटे से दोपहर 2 बजे बात हुई थी। इस दौरान उसने कहा था कि उसे रोज मरने के ख्याल दिमाग में आते हैं। सीनियर उसे रोज चोरी का इल्जाम लगाकर टॉर्चर करते थे। साथ ही उसने बताया कि सीनियर उस पर एफआईआर दर्ज कराने की भी धमकी देते थे।
खबर यह भी-विश्व दिव्यांग दिवस: दिव्यांगता को नहीं बनने दें जीवन की कमजोरी
परिजनों के बयान किए गए दर्ज
मामले को लेकर थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि यथार्थ के माता पिता के साथ दूसरों के भी बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इसी आधार पर आरोपी दिव्यांश ठाकुर पर एफआईआर दर्ज की है। दिव्यांश बालिग है और अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जिसके बाद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
खबर यह भी- खेल अधिकारी के बेटे ने शूटिंग अकादमी में खुद को मारी गोली
दोपहर में पिता से बात, शाम को किया सुसाइड
यथार्थ के पिता ने बताया कि उनकी उससे 1 दिसंबर की दोपहर 2 बजे बात हुई थी। वहीं, 1 दिसंबर की ही शाम को उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उसने शूटिंग अकादमी में 12 बोर की शॉट गन से छाती में गोली मारी थी। गोली मारते समय वह सोफे पर बैठा था और गन का ट्रिगर पांव से दबाया था। साथ ही उन्होंने बताया था कि हॉस्टल में किसी सीनियर छात्र के 40 हजार रुपए चोरी हो गए थे। जिसका आरोप उन्होंने बेटे पर लगाया था और पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी थी। पुलिस के डर से बेटे ने उनसे कहा कि मैंने पैसे नहीं चुराए हैं, लेकिन फिर भी मैं आपको पैसे दे दूंगा। जिसके बाद सीनियर्स उससे 40 लाख रुपए की डिमांड करने लगे थे। जिस वजह से वह बहुत परेशान रहा करता था। इसके बारे में उसने अपनी चचेरी बहन को बताया था। फिलहाल पुलिस की ओर से मामले में जांच जारी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक