RTO मामले में सियासत हाई, जीतू पटवारी बोले- MP करप्शन का समुद्र

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्ज के नाम पर सरकार राजनीतिक अय्याशी कर रही है। साथ ही परिवहन विभाग मामले में CBI या न्यायिक जांच करने की मांग की।

author-image
Vikram Jain
New Update
BHOPAL PCC Chief Jitu Patwari targets BJP government

जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना। Photograph: (BHOPAL)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ हुई लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस अब भ्रष्टाचार और धांधली के मुद्दे को लेकर मोहन यादव सरकार पर हमलावर हो गई है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एमपी में बीजेपी की नहीं, माफियाओं की सरकार चल रही है। इस दौरान कांग्रेस ने परिवहन विभाग के मामले में CBI या न्यायिक जांच की मांग की।

सरकार बन गई 'पर्ची सरकार'

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश में कमीशन का कल्चर भ्रष्टाचार को बढ़ा रहा है। कर्ज से दबे मध्य प्रदेश में यह नीति अपराध है। जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार अब "पर्ची सरकार" बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान ने झूठे वादों और योजनाओं के आधार पर चुनाव जीते, लेकिन अब पर्ची महंगी हो गई है। उन्होंने कहा कि जब कर्ज से भी पेट नहीं भरा, तो संपत्तियां बेची जा रही है। कर्ज के नाम पर राजनीतिक अय्याशी जारी है, इससे नीचे का शब्द ही नहीं है। दस हजार करोड़ की संपति बेच दी।

year 2025 scheme news

सोने के थाली में खाना खा रही सरकार

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि भोपाल में 52 किलो और 11 करोड़ का कैश मिला है। 
यह धांधली का सोना है, मंत्रियों का है और गाड़ियों में लावारिस मिलता है। उन्होंने फिर दोहराया कि पर्ची बहुत महंगी है, सरकार सोने के थाली में खाना खा रही है और किसान लाठी-डंडे खा रहे है। यहां तो सिपाही करोड़पति निकले है।

IT Raid : जंगल में मिले 52KG सोने से घिरी MP सरकार, जमकर बरसा विपक्ष

एमपी में सबसे ज्यादा जमीन के घपले

जीत पटवारी ने कहा कि आंकड़े बताते हैं सबसे ज्यादा जमीन के घपले एमपी में हुए हैं। मध्य प्रदेश धांधली के मामले में टॉप फाइव में हैं। एमपी भ्रष्टाचार का समुद्र बन गया है, सारी नदियां यहीं आकर मिलती हैं। आयकर विभाग की लगातार रेड हो रही है। भोपाल और इंदौर में छापामार कार्रवाई हुई। आरटीओ के छापा मामला में सबसे छोटी मछली सामने आई है। उन्होंने आगे कहा कि आरटीओ के अधिकारी ने मुझे बताया है कि 35 करोड़ महीने की उगाही हो रही है। उन्होंने कहा कि 15 साल में 15 हजार करोड़ की धांधली हुई है। चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को 6-6 करोड़ दिए गए। पैसा हैलीकॉप्टर से पहुंचाया गया।

बीजेपी में चोरी के माल का झगड़ा

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी में चोरी के माल के लिए झगड़ा चल रहा है। विधानसभा में हम पूछते हैं...तो बताते नहीं, चलते नहीं। देखा जाए तो 03 दिन चली विधानसभा में सरकार ने कागजी काम किए और बिल पास कराए, आखिर में सत्र खत्म हो गया। पटवारी ने आगे कहा कि टेंडर में 50 प्रतिशत का खेल हो रहा है।

सीबीआई जांच की मांग

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि परिवहन विभाग मामले में सीबीआई या न्यायिक जांच हो। मामले में अगले हफ्ते हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करेंगे। परिवहन विभाग के मामले में जांच होनी चाहिए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार सौरभ शर्मा बीजेपी कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग PCC Chief Jitu Patwari लोकायुक्त की कार्रवाई पीसीसी चीफ जीतू पटवारी