पुलिस को लेकर अक्सर लोगों में गलत धारणा बनी रहती है। जनता पुलिस को रिश्वतखोर, कामचोर, परेशान करने वाला जैसे कई शब्दों से बुलाती है। लोगों का मानना है कि अगर कोई पुलिसवाला है तो वो किसी भी काम के पैसे जरूर लेगा। हालांकि, हमने कई मौकों पर पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखा है, जो खूब सुर्खियां बटोरता है। अब कुछ ऐसा ही पुलिस की इंसानियत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी एक शख्स को सीपीआर देने की कोशिश कर रहा है। पुलिस की मदद से वो शख्स खड़ा हो जाता है। अब पुलिसकर्मी की खूब तारीफ हो रही है। तो चलिए बताते हैं पूरा मामला...
कहां का है मामला?
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है, जहां पुलिस एक शख्स के लिए मसीहा बनकर पहुंची। दरअसल, रावण दहन देखने गए एक शख्स को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। इससे वह जमीन पर गिर गया। तभी वहां मौजूद ACP ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। यह पूरी घटना भोपाल के छोला दशहरा मैदान की है।
शनिवार रात को भोपाल के छोला दशहरा मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रावण दहन देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे। वहां एक व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। यह सब देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।
ये भी खबर पढ़िए... चाकरी के खिलाफ एमपी पुलिस के 270 सिपाही-हवलदारों ने लगाई हाईकोर्ट में गुहार
पुलिस की जमकर हो रही तारीफ
शख्स को जमीन पर गिरता देख लोग उसे उठाने की कोशिश करने लगे। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात ACP अजय तिवारी ने तुरंत शख्स को सीपीआर दिया, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिसकर्मी के CPR देते ही वह कुछ देर में उठ खड़ा हुआ। इस का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिसकर्मी के इस काम की हर तरह तारीफ हो रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक