भोपाल से प्रयागराज जाने वालों के लिए झटका... 24 ट्रेनें रद्द , 12 के बदले रूट

भोपाल मंडल से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। महाकुंभ 2025 के कारण रेलवे ने 24 ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त कर दिया है, जबकि 12 ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं...  

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

bhopal-prayagraj-train-cancellations Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप भोपाल मंडल से प्रयागराज की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के कारण रेलवे ने भोपाल से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, और 12 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। ऐसे में यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करनी होगी, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।  

भोपाल से प्रयागराज जाने वाली 24 ट्रेनें रद्द

रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त कर दिया है। यात्रियों को इन ट्रेनों की बुकिंग नहीं मिलेगी और वे अपने गंतव्य तक जाने के लिए विकल्पों की तलाश करनी होगी। 

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:

गाड़ी संख्याट्रेन नामरद्द होने की तारीख
01025दादर-बलिया26 फरवरी 2025
01027दादर-गोरखपुर25 फरवरी 2025
11055लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर26 फरवरी 2025
11059लोकमान्य तिलक ट.-छपरा25 फरवरी 2025
11081लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर26 फरवरी 2025
12141लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र25 व 26 फरवरी 2025
12142पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक ट.26 व 27 फरवरी 2025
12321हावड़ा-छत्रपति शिवाजी ट.25 व 26 फरवरी 2025
12941भावनगर ट.-आसनसोल25 फरवरी 2025
19045सूरत-छपरा23, 24, 26 फरवरी 2025
22911इंदौर-हावड़ा25 फरवरी 2025

महत्वपूर्ण सूचना: इन ट्रेनों की टिकट पहले से बुक कराने वाले यात्रियों को टिकट की राशि वापस की जाएगी।

ये 12 ट्रेनें बदलेंगी अपना रूट...

ये ट्रेनें बदलेंगी अपना रूट:

गाड़ी संख्यापुराना रूटनया रूटपरिवर्तित तारीख
11033पुणे-दरभंगाइटारसी-बीना-झांसी-लखनऊ-वाराणसी26 फरवरी 2025
11061लोकमान्य तिलक ट.-जयनगरइटारसी-बीना-झांसी-लखनऊ-वाराणसी25 व 26 फरवरी 2025
12669चेन्नई सेंट्रल-छपराइटारसी-बीना-झांसी-लखनऊ-वाराणसी24 फरवरी 2025
20933उधना-दानापुरइटारसी-झांसी-बीना-लखनऊ-वाराणसी25 फरवरी 2025
22183लोकमान्य तिलक ट.-अयोध्या कैंटइटारसी-बीना-झांसी-कानपुर-लखनऊ26 फरवरी 2025

यात्रियों के लिए सुझाव... 

  • अपनी ट्रेन का स्टेटस रेलवे की IRCTC वेबसाइट या 139 हेल्पलाइन नंबर से चेक करें।  
  • स्टेशन पर समय से पहले पहुंचे और वैकल्पिक यात्रा साधनों की जानकारी रखें।  
  • यदि आपकी ट्रेन रद्द हो गई है, तो टिकट कैंसिल कराकर रिफंड प्राप्त करें।  
  • मार्ग बदली हुई ट्रेनों के लिए बोर्डिंग स्टेशन की पुष्टि कर लें। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ट्रेनें रद्द प्रयागराज मध्यप्रदेश एमपी हिंदी न्यूज भोपाल
Advertisment