/sootr/media/media_files/2025/09/08/notesheet-2025-09-08-08-11-03.jpg)
घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम के लिए आमतौर पर वॉट्सएप मैसेज, सामान्य संदेश या फोन कॉल के जरिए निमंत्रण दिया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां निमंत्रण आधिकारिक नोटशीट पर जारी किया गया है।
नोटशीट बनी चर्चा का विषय
जानकारी के अनुसार, हाल ही में पीडब्ल्यूडी भोपाल रीजन के चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने एक नोटशीट जारी की। इसमें सत्यनारायण कथा के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को घर पर बुलवाया गया था। यह नोटशीट इस हद तक वायरल हो गई कि उनकी ही पीडब्ल्यूडी विभाग में चर्चा का विषय बन गई।
नोटशीट में इस धार्मिक आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी। आयोजन 5 सितंबर को उनके शासकीय आवास सीपीसी-1, चार ईमली, भोपाल पर किया गया था। इसमें सत्यनारायण भगवान की कथा और महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम था।
इस नोटशीट में यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को महाप्रसादी लेने के लिए उपस्थित रहना है।
ये भी पढ़िए... MP News: एमपी के इस जिले में अब QR कोड से अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे पुलिसकर्मी, एसपी ने शुरू किया नया प्रयोग
कथा के लिए आधिकारिक नोटशीट वाली खबर एक नजर
|
बड़े अधिकारी को नोटशीट में किया गया मार्क
इस पूरे मामले पर आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस तरह की नोटशीट का जारी करना उचित नहीं है और इसकी जांच की जाएगी। नोटशीट जिन्हें मार्क की गई, उनमें भोपाल मंडल के दो अधीक्षण यंत्री (एसई) एक और दो, भोपाल मंडल के समस्त कार्यपालन यंत्री (ईई) और परिक्षेत्र के समस्त अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। इसके अलावा भोपाल परिक्षेत्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी इस नोटशीट के तहत सूचित किए गए थे।
ये भी पढ़िए...बीमारी दूर करने के बहाने MP में हो रहा धर्मांतरण का खेल, आदिवासियों को दिया जा रहा लालच
यह भी देखा गया कि नोटशीट का प्रभाव भी पड़ा, क्योंकि कई अधिकारी और कर्मचारी आयोजन में शिरकत करने उनके शासकीय आवास पर पहुंचे। अब यह नोटशीट वायरल हो गई है और इसे लेकर अधिकारियों के बीच चर्चा जारी है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩