New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
भोपाल रेल मंडल ने भोपाल की 22 और ग्वालियर की 12 ट्रेनों के नंबर में बदलाव करने का फैसला लिया है ( Railway news )। इसमें यात्री ट्रेन और मेमू भी शामिल हैं। यह परिवर्तन 1 जुलाई से होगा। बता दें, कोरोना के समय चलने वाली कई ट्रेनें जो जीरो से शुरू होती थीं, उनके नंबर में बदलाव किया जा रहा है। ( 22 TRAIN NUMBER CHANGED FROM 1 JULY )
रेलवे की नई व्यवस्था से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए यात्री रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। ( BHOPAL CHANGED TRAIN NUMBERS LIST )
इन ट्रेनों के नंबर बदले जाएंगे
वे सभी ट्रेनें जो पीएसपीसी नंबर यानी '0' से शुरू होने वाले नंबर के साथ चल रही हैं, उनके ट्रेन नंबर बदले जा रहे हैं। ( RAILWAY BOARD CHANGED TRAIN NUMBER )
ग्वालियर की ये 12 ट्रेन
- 01883 बीना ग्वालियर अब 51883 से संचालित होगी।
- 01884 ग्वालियर बीना अब 51884 से संचालित होगी।
- 01887 ग्वालियर इटावा अब 51887 से संचालित होगी।
- 01888 इटावा ग्वालियर अब 51888 से संचालित होगी।
- 01889 ग्वालियर भिंड अब 51889 से संचालित होगी।
- 01890 भिंड ग्वालियर अब 51890से संचालित होगी।
- 01891 ग्वालियर इटावा मेमू अब 64633 से संचालित होगी।
- 01892 इटावा ग्वालियर मेमू अब 64634 से संचालित होगी।
- 01893 ग्वालियर जोरा अलापुर मेमू अब 64635 से संचालित होगी।
- 01894 जोरा अलापुर ग्वालियर मेमू अब 64636 से संचालित होगी।
- 01895 ग्वालियर जोरा अलापुर मेमू अब 64637 से संचालित होगी।
- 01896 जोरा अलापुर ग्वालियर मेमू अब 64638 से संचालित होगी।
- 01897 ग्वालियर जोरा अलापुर मेमू अब 64639 से संचालित होगी।
- 01898 जोरा अलापुर ग्वालियर मेमू अब 64640 से संचालित होगी।
भोपाल की ये 22 ट्रेन
- 06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61619 से संचालित होगी।
- 06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61620 से संचालित होगी।
- 06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61611 से संचालित होगी।
- 06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61612 से संचालित होगी।
- 06619 इटारसी-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61617 से संचालित होगी।
- 06620 कोटा-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61618 से संचालित होगी।
- 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61631 से संचालित होगी।
- 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61632 से संचालित होगी।
- 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61633 से संचालित होगी।
- 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 61634 से संचालित होगी।
- 05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51685 से संचालित होगी।
- 05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51686 से संचालित होगी।
- 05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51683 से संचालित होगी।
- 05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51684 से संचालित होगी।
- 05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51687 से संचालित होगी।
- 05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51688 से संचालित होगी।
- 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51883 से संचालित होगी।
- 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51884 से संचालित होगी।
- 01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51885 से संचालित होगी।
- 01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित 51886 से संचालित होगी।
- 01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 64617 से संचालित होगी।
- 01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित 64618 से संचालित होगी।
thesootr links