New Update
/sootr/media/media_files/Aji7WeMYACvzD4rE7KVn.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने वीआईपी मार्ग भोपाल में जैन मुनि विनम्र सागर के भोपाल आगमन पर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। सीएम यादव ने अन्य जैन मुनियों से भी आशीर्वाद लिया। ( cm Mohan Yadav welcomed acharya vinamr sagar )
काफिला रुकवाकर किया जैन मुनि का स्वागत
दरअसल सीएम यादव छिंदवाड़ा से लौट रहे थे। इसी दौरान वीआईपी मार्ग भोपाल में उनकी नजर पैदल यात्रा कर जा रहे जैन मुनियों के दल पर पड़ी। सीएम ने काफिला रुकवाकर जैन मुनि का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। वहीं आचार्य विनम्र सागर ससंघ नंदीश्वर जिनालय लालघाटी से पार्श्वनाथ जिनालय प्रोफेसर कॉलोनी के लिए विहार पर निकले थे।
बता दें, आचार्य ललितपुर (उत्तर प्रदेश) से जैन मुनियों के दल के साथ पधारे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...MP Weather Report : बिजली गिरने से 6 की मौत, बारिश से सीएम मोहन यादव की सभा रद्द