भोपाल रेल मंडल दिव्यांग यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के नेतृत्व में रियायती कार्ड दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से 25 नवंबर 2024 के बीच कुल 518 रेलवे दिव्यांग रियायती कार्ड जारी किए गए हैं। इन रियायती कार्डों के जरिए दिव्यांग यात्रियों को किराए में छूट मिलेगी।
यहां करें अप्लाई
भोपाल रेल मंडल का यह कदम सरकार द्वारा दी जाने वाली रियायतों का लाभ अधिकतम पात्र यात्रियों को दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है। बता दें कि दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांग यात्रियों को जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और रियायत प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। यात्री को वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर अपलोड करना होता है। सभी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी सूचना आवेदक को मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिलती है। अगर आप रियायत कार्ड का फॉर्म भर रहे हैं तो उसे ध्यान से और सही जानकारी के साथ ही भरें।
भोपाल रेल मंडल में चौथी लाइन का सर्वे, तेज रफ्तार और समय की बचत
यह सुविधा ई-टिकट पर भी उपलब्ध
जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे के सॉफ्टवेयर में जारी किए गए कंसेशन कार्ड की जानकारी अपडेट कर दी जाती है, जिससे टिकट बुक करते समय सिर्फ कंसेशन कार्ड की फोटोकॉपी दिखाकर किराए में छूट का लाभ मिल जाता है। गौरतलब है कि यह सुविधा ई-टिकट पर भी उपलब्ध है। भोपाल मंडल में रेलवे दिव्यांग कंसेशन कार्ड बनवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर से अधिक जानकारी ले सकते हैं।
भोपाल रेल मंडल के 9 स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना
रियायती कार्ड को लेकर मंडल ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि रेलवे उनकी यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए काम करता रहेगा। साथ ही रेलवे ने यह भी कहा है कि दिव्यांग यात्रियों के हित में भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक