भोपाल रेल मंडल में चौथी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि खंडवा से इटारसी और इटारसी से भोपाल होते हुए बीना तक रेलवे ट्रैक का विस्तार किया जाएगा। इससे प्रीमियम ट्रेनों की गति 160 किमी/घंटा तक बढ़ जाएगी और 34 ट्रेनों का 18 से 25 मिनट तक समय बचेगा।
लाभ और प्रभाव
नई चौथी लाइन के निर्माण से यात्री और मालगाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा। भोपाल से बीना और इटारसी के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सामान के परिवहन में भी तेजी आएगी। वर्तमान में भोपाल-इटारसी रेल लाइन पर मालगाड़ियों की वजह से ट्रैफिक बाधित होता है, लेकिन नए ट्रैक के बाद यह समस्या हल हो जाएगी।
रेलवे चलाएगा कोटा-ग्वालियर परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
भुसावल-खंडवा ट्रैक से कनेक्टिविटी
डीआरएम ने बताया कि भोपाल से बीना, इटारसी और खंडवा तक के रूट को भुसावल-खंडवा ट्रैक से जोड़ा जाएगा। यह परियोजना मुंबई और प्रयागराज को जोड़ने वाली तीन प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। 131 किमी लंबी इस परियोजना पर 7,927 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
भोपाल रेल मंडल के 9 स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना
तीसरी लाइन का कार्य अंतिम चरण में
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बीना से झांसी के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी/घंटा तक औसतन और अधिकतम 160 किमी/घंटा हो जाएगी। जनवरी से लागू नए टाइम-टेबल के अनुसार, ट्रेनों के समय में भी सुधार होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक