भोपाल रेल मंडल में चौथी लाइन का सर्वे, तेज रफ्तार और समय की बचत

भोपाल रेल मंडल में चौथी रेलवे लाइन का सर्वे जारी है। यह खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना तक विस्तारित होगी। इससे ट्रेनों की गति 160 किमी/घंटा तक बढ़ेगी और समय की बचत होगी।

author-image
Raj Singh
New Update
RAILWAY LINE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल रेल मंडल में चौथी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि खंडवा से इटारसी और इटारसी से भोपाल होते हुए बीना तक रेलवे ट्रैक का विस्तार किया जाएगा। इससे प्रीमियम ट्रेनों की गति 160 किमी/घंटा तक बढ़ जाएगी और 34 ट्रेनों का 18 से 25 मिनट तक समय बचेगा।

लाभ और प्रभाव

नई चौथी लाइन के निर्माण से यात्री और मालगाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा। भोपाल से बीना और इटारसी के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सामान के परिवहन में भी तेजी आएगी। वर्तमान में भोपाल-इटारसी रेल लाइन पर मालगाड़ियों की वजह से ट्रैफिक बाधित होता है, लेकिन नए ट्रैक के बाद यह समस्या हल हो जाएगी।

रेलवे चलाएगा कोटा-ग्वालियर परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

भुसावल-खंडवा ट्रैक से कनेक्टिविटी

डीआरएम ने बताया कि भोपाल से बीना, इटारसी और खंडवा तक के रूट को भुसावल-खंडवा ट्रैक से जोड़ा जाएगा। यह परियोजना मुंबई और प्रयागराज को जोड़ने वाली तीन प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। 131 किमी लंबी इस परियोजना पर 7,927 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

भोपाल रेल मंडल के 9 स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना

तीसरी लाइन का कार्य अंतिम चरण में

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बीना से झांसी के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी/घंटा तक औसतन और अधिकतम 160 किमी/घंटा हो जाएगी। जनवरी से लागू नए टाइम-टेबल के अनुसार, ट्रेनों के समय में भी सुधार होगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज एमपी MP मध्य प्रदेश रेलवे भोपाल रेल मंडल Bhopal Rail Division Bhopal Rail Division Superfast Trains खंडवा-भोपाल रेलवे ट्रैक