रेलवे चलाएगा कोटा-ग्वालियर परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल

भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना, अशोकनगर और बीना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन ने परीक्षा के समय अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
special train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल मंडल के रुठियाई, गुना, अशोकनगर और बीना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन ने परीक्षा के समय अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए गाड़ी संख्या 09801/09802 और 09803/09804 कोटा-ग्वालियर-कोटा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन गाड़ियों की समय सारिणी इस प्रकार रहेगी।

चलती ट्रेन में यात्री को हार्ट अटैक, TTE ने CPR देकर बचाई जान

ट्रेन की समय-सारिणी:

• गाड़ी संख्या 09801: कोटा से 25 नवंबर की रात 9:25 बजे प्रस्थान कर 26 नवंबर को सुबह 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
• गाड़ी संख्या 09802: ग्वालियर से 26 नवंबर को सुबह 10:25 बजे प्रस्थान कर 27 नवंबर को रात 2:00 बजे कोटा पहुंचेगी।
• गाड़ी संख्या 09803: कोटा से 27 नवंबर की रात 9:25 बजे प्रस्थान कर 28 नवंबर को सुबह 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
• गाड़ी संख्या 09804: ग्वालियर से 28 नवंबर को सुबह 10:25 बजे प्रस्थान कर 29 नवंबर को रात 2:00 बजे कोटा पहुंचेगी।

रेलवे का खाना खाकर बिगड़ी यात्रियों की तबीयत, चेन खींचकर रोकी ट्रेन

इन स्टेशनों पर होगा स्टेशन ठहराव

ये ट्रेनें बारां, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पर रुकेंगी।


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि ये ट्रेनें छात्रों और अभिभावकों की यात्रा को आसान बनाने के लिए शुरू की गई हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की जानकारी यात्रा से पहले स्टेशन, एनटीईएस (NTES), 139 या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करें।

लग्जरी ट्रेन की करें सवारी

भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी एक फिर चलता-फिरता सर्व सुविधायुक्त 7 स्‍टार होटल पटरी पर दौड़ाने जा रहा है। जी हां... भारत की लग्जरी ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट ट्रेन (Golden Chariot Train) एक बार फिर अपने यात्रा अनुभव के साथ ट्रैक पर चलने के लिए तैयार है। सर्व सुविधायुक्त और शाही ठाठ वाली इस ट्रेन में आपको 7 स्टार होटल की सारी सुविधाएं मिलेंगी। जानें इस लग्जरी ट्रेन की खूबियां और यात्रा का किराया।

सवा 4 लाख का टिकट लेकर करें शाही सफर, जानें इस लग्जरी ट्रेन की खूबियां

7 स्टार होटल की सारी खूबियों से लैस ट्रेन 

पर्यटकों और खास मेहमानों को शाही सवारी कराने के उद्देश्य से इस इस ट्रेन का नाम गोल्डन चैरियट रखा गया यानी स्वर्ण रथ। यात्रियों को शाही यात्रा का अनुभव कराने के लिए इस ट्रेन में बेहद आकर्षक और सुविधाओं वाले केबिन दिए हैं। ये सभी आलीशान केबिन एयर कंडीशनर (AC) और वाई-फाई से लैस हैं। साथ ही इमनें गद्देदार फर्नीचर, लग्जरियस बाथरूम, आरामदायक बेड, शानदार टीवी दिए गए है। कैबिन में लगे टीवी में आप कई ओटीटी के मजे ले सकते हैं। ट्रेन में यात्रियों के लिए सैलून का भी खास इंतजाम है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

ग्वालियर स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश MP News Bhopal Rail Division Kota भोपाल