हावड़ा से पुणे जा रही दूरंतो एक्सप्रेस में बासी खाना खाने से 10 से ज्यादा यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। टाटानगर बेस किचन से दिए गए भोजन में खराबी के कारण रायगढ़ स्टेशन के पास यात्रियों को उल्टियां होने लगीं। ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पर पहुंची, लेकिन डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। इससे नाराज यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और हंगामा शुरू कर दिया।
CG PSC Scam में भूपेश बघेल के खास पूर्व IAS टामन सिंह सोनवानी गिरफ्तार
बिलासपुर में डॉक्टर न मिलने से यात्री भड़के
ट्रेन 10 घंटे देरी से बिलासपुर स्टेशन रात 12 बजे पहुंची। यात्रियों ने टीटीई को डॉक्टर बुलाने के लिए कहा था, लेकिन यह सूचना स्टेशन कंट्रोल रूम तक नहीं पहुंच पाई। स्टेशन पर डॉक्टर न मिलने से नाराज यात्रियों ने ट्रेन को आगे बढ़ने नहीं दिया। कुछ देर बाद डॉक्टर पहुंचे और बीमार यात्रियों को प्राथमिक उपचार और दवाइयां दीं।
MBBS छात्र ने सिम्स में अपना गला काटा, प्रोफेसर ने सरेआम मारा था तमाचा
चेन पुलिंग कर रोक दी ट्रेन
डॉक्टरों के पहुंचने और उपचार शुरू होने तक यात्री ट्रेन रोकने पर अड़े रहे। जैसे ही ट्रेन चलने को होती, कोई न कोई चेन पुलिंग कर देता। इस हंगामे के चलते ट्रेन बिलासपुर में करीब दो घंटे तक खड़ी रही। यात्रियों को राहत मिलने के बाद ही ट्रेन को आगे जाने दिया गया।
टीटीई और प्रशासन पर उठे सवाल
हंगामे के दौरान आरपीएफ और स्टेशन मास्टर ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। यात्री इस बात पर नाराज थे कि टीटीई ने उनकी मदद नहीं की। वहीं, टीटीई का कहना है कि उन्हें किसी यात्री ने समस्या की जानकारी नहीं दी थी। इस घटना ने रेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
छत्तीसगढ़ से निकला 6600 करोड़ का बिटकॉइन घोटाला , 6 और कंपनियां मिलीं
FAQ
सरकारी बैंक की 23 साल की ब्रांच मैनेजर ने लगाई फांसी , BOM थीं PO