BHOPAL. रेल यात्रियों की सुविधाओं के ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़ाए। रेलवे ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार किया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। रेलवे ने स्पेशल और साप्ताहिक ट्रेनों की ट्रिप में विस्तार किया है। जानें रेलवे ने कौन-कौन सी ट्रेनों के कितने फेरे बढ़ाए है।
बीकानेर-साईनगर शिर्डी स्पेशल ट्रेन के 5 फेरे बढ़ाए
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक्स्ट्रा यातायात को क्लियर करने के लिए ट्रेन संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी- बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस के दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे बढ़ाए हैं।
भोपाल, इटारसी, हरदा स्टेशन पर होगा स्टॉप
यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 27 जुलाई तक चलाई जाना था। अब इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन साईं नगर शिर्डी से 28 जुलाई तक चलाई जाना थी। अब इसे 1 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मंडल के भोपाल, इटारसी, हरदा स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जाएगी।
साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9-9 ट्रिप और चलेगी
रेलवे ने दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 9-9 फेरे बढ़ाए हैं। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी होकर गंतव्य के लिए जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के समय और ठहराव यथावत रहेगा।
- गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जिसे 25 जुलाई तक चलना था अब यह ट्रेन 1 अगस्त से 26 सितंबर 2024 तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल जिसे 28 जुलाई तक चलना था, अब स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितंबर 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, यह ट्रेन 31 जुलाई 2024 तक चलना था, अब यह 7 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03246 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल यह 2 अगस्त 2024 तक चलना था, इस अब 9 अगस्त को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03251 दानापुर- एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु स्पेशल, जो 29 जुलाई तक चलना था। अब 4 अगस्त और 5 अगस्त 2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03252 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल, जो 31 जुलाई 2024 तक चलाई जाना था यह गाड़ी अब 6 अगस्त और 7 अगस्त को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03259 दानापुर- सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो 30 जुलाई तक चलाई जाना था यह ट्रेन अब 6 अगस्त 2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03260 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 1 अगस्त 2024 तक चलाई जाना था यह ट्रेन 8 अगस्त 2024 को एक ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03247 दानापुर- सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी, अब 1 अगस्त 2024 और 8 अगस्त 2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03248 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 27 अगस्त 2024 तक अधिसूचित थी, अब 3 अगस्त और 10 अगस्त 2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03241 दानापुर- सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु साप्ताहिक स्पेशल, जो 26 जुलाई 2024 तक अधिसूचित थी, अब 2 अगस्त और 9 अगस्त 2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 03242 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु- दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28.08.2024 तक अधिसूचित थी, अब 4.08.2024 एवं 11.08.2024 को दो ट्रिप और चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।
5-5 ट्रिप और चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने मुजफ्फरपुर से पुणे के मध्य चलने वाली स्पेशल ट्रेन के संचालन में भी विस्तार किया है। रेल प्रशासन ने मुजफ्फरपुर जंक्शन-पुणे- मुजफ्फपुर स्पेशल ट्रेन की 5-5 ट्रिप बढ़ाई है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
1. गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर जंक्शन-पुणे स्पेशल, जो 27.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब 03.08.2024 से 31.08.2024 तक और चलती रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 05290 पुणे- मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल, जो 29.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब 05.08.2024 से 02.09.2024 तक और चलती रहेगी।
यात्रियों इन सभी स्पेशल ट्रेनों के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे स्पेशल ट्रेन सेवाओं की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएं।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें