त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। सावन में बाद रक्षाबंधन और आगे अन्य त्योहार आने वाले हैं। इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मध्यप्रदेश के विंध्य को एक बड़ी सौगात दी है। अब यात्रियों को यात्रा करने में और भी आसानी होगी। ये वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भोपाल से रीवा के मध्य चलेगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को यात्रा करने में और भी आसानी होगी। इस बात की जानकारी भोपाल के दक्षिण पश्चिम से विधानसभा सीट से विधायक भगवान दास सबनानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
/sootr/media/post_attachments/bf0da222-bd2.jpg)
2 अगस्ट से चलेगी ट्रेन
आगामी 2 अगस्त से भोपाल से वीकली एक्सप्रेस हर शुक्रवार और रविवार और रीवा से हर शनिवार और सोमवार के दिन चलेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का हाल्ट
भोपाल से चलने के बाद ट्रेन रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर रुकती हुए रीवा तक का अपना सफर पूरा करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या वापसी में भी इन्ही स्टेशनों पर हाल्ट लेकर भोपाल तक का सफर तय करेगी।
/sootr/media/post_attachments/4f99a0e0d5437094fbe4631734872bf84c48834d404eb30307bc413b41a64954.png)
क्यों चलानी वीकली सुपरफास्ट ट्रेन ?
दरअसल, भोपाल से लेकर रीवा तक अभी तक दो ट्रेन चलती थी। एक वंदे भारत एक्सप्रेस और दूसरी रेवांचल एक्सप्रेस।वंदे भारत एक्सप्रेस महंगी होने के कारण यात्रियों को इसमें यात्रा करना आसान नहीं था। वहीं रेवांचल एक्सप्रेस में वेटिंग के चलते रिजर्वेशन नहीं मिलते हैं। साथ ट्रेन के मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस वजह से विंध्य एकता परिषद भोपाल से रीवा, रीवा से भोपाल के लिए रेवांचल- वंदेभारत के अलावा एक और ट्रेन की मांग की जा रही थी, जिसे रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
/sootr/media/post_attachments/1e34e9da-21c.webp)
वीकली स्पेशल ट्रेन
भोपाल में दीवाली मिलन समारोह 13 नवंबर 2023 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन को लेकर घोषणा की थी जिसके बाद बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी को जानकारी मिली कि 2 अगस्त से एक और नई ट्रेन का संचालन शुरू होगा जो भोपाल से रीवा जाएगी।
/sootr/media/post_attachments/631302d3-d96.jpg)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/yQkxmyZZrZC1MPsJ1lLG.jpg)