भोपाल के 3 स्कूलों को पाकिस्तान से आया मेल, मिली सीरियल ब्लास्ट की धमकी, मचा हड़कंप

भोपाल के तीन स्कूलों और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी को धमकी भरे मेल आए हैं। यह मेल आईएसआई के नाम से तमिल भाषा में आए हैं। ईमेल की जानकारी मिलते ही, संबंधित स्कूलों और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया।

author-image
Rohit Sahu
New Update
school bomb thread
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाल ही में तीन बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। ये ईमेल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से तमिल भाषा में भेजे गए थे। सोमवार को दोपहर 2:45 बजे सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी गई थी और बच्चों को बचाने की चुनौती दी गई थी। 

ISI से आए धमकी भरे ईमेल 

जानकारी के अनुसार, धमकी भरे ईमेल सुबह 10:14 बजे भेजे गए थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इन्हें लगभग 1:30 बजे देखा। ईमेल में लिखा था कि दोपहर 2:45 बजे सीरियल ब्लास्ट होंगे और बच्चों को बचाने की चुनौती दी गई थी। 

सुरक्षा एजेंसियों ने की कार्रवाई

ईमेल की जानकारी मिलते ही, संबंधित स्कूलों और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया। स्कूल परिसरों और वाहनों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इन स्कूलों को मिली धमकी

टीटीनगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि सेंट मेरी स्कूल में सुबह साढ़े दस बजे मेल आई, जिसमें 2 बजकर 45 मिनट पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद डाग स्क्वायड को मौके पर भेजा गया, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला और सूचना झूठी निकली।

इसी तरह की धमकी केंद्रीय विद्यालय और पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल को भी मिली है। पुलिस ने इन सभी स्कूलों में सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला। इन स्कूलों के अलावा, खजूरी क्षेत्र स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी को भी बम धमाके की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। उस समय वहां महिला दिवस का कार्यक्रम चल रहा था, जिसे तुरंत रोक दिया गया और परिसर की गहन तलाशी ली गई। हालांकि, वहां भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। 

पहले में भी मिल चुकी ऐसी धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब भोपाल के स्कूलों को इस प्रकार की धमकियां मिली हैं। तीन हफ्ते पहले पिपलानी क्षेत्र के हरमन माइनर स्कूल को भी तेलुगु भाषा में लिखी गई बम धमकी मिली थी। उस मामले में भी सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की थी, लेकिन वह धमकी झूठी साबित हुई थी।

यह भी पढ़ें: भोपाल में 6 करोड़ की सरकारी बिल्डिंग क्रैक, कांग्रेस की शिकायत के बाद जांच कमेटी गठित

स्कूलों को दिए गए ये निर्देश

पुलिस अब इन धमकी भरे ईमेल्स के स्रोत का पता लगाने और दोषियों को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है। साथ ही, सभी शैक्षणिक संस्थानों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

भोपाल में हालिया बम धमकी की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चुनौती बन गई हैं। हालांकि ये धमकियां अब तक झूठी साबित हुई हैं, लेकिन इससे सुरक्षा व्यवस्था की सतर्कता और मजबूती की आवश्यकता स्पष्ट होती है। सभी संबंधित पक्षों को मिलकर इस प्रकार की घटनाओं से निपटने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहना होगा।

यह भी पढ़ें: पुलिस कैंप के आसपास सैकड़ों बम प्लांट... नक्सलियों ने धमाके की दी धमकी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News भोपाल मध्य प्रदेश पाकिस्तान bomb threat ISI सीरियल ब्लास्ट bhopal school भोपाल के केंद्रीय विद्यालयों bomb threat email