भोपाल में झुग्गी मुक्त अभियान एक बार फिर शुरू हो गया है। 1800 एकड़ में फैली 388 झुग्गियों को हटाने का काम किया जा रहा है। पहले चरण में वल्लभ भवन के आसपास की झुग्गियों को हटाया जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। हालांकि, इस अभियान को लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस का कहना है कि झुग्गी हटाने से पहले सरकार गरीबों को पक्के मकान दे।
पहले फेस में वल्लभ भवन की झुग्गियां हटेंगी
भोपाल में झुग्गी मुक्त अभियान के तहत वल्लभ भवन के आसपास की झुग्गियों को पहले हटाया जाएगा। इस क्षेत्र का सर्वे पूरा हो चुका है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस बार झुग्गी हटाने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। सरकार का कहना है कि झुग्गियों को हटाने के साथ-साथ लोगों को पुनर्वास का विकल्प भी दिया जाएगा।
कांग्रेस ने जताया विरोध
कांग्रेस ने इस अभियान का कड़ा विरोध किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार का यह कदम गरीबों के आवास का अधिकार छीनने जैसा है। उन्होंने कहा, "झुग्गी मुक्त के नाम पर आवास मुक्त करना गलत है।" कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पार्षद और झुग्गी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने ऐलान किया कि सड़क से लेकर सदन तक गरीबों के अधिकार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
पहले हटाई जा चुकी हैं 384 झुग्गियां
इससे पहले, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश पर प्रशासन ने भदभदा बस्ती की 384 झुग्गियां हटाई थीं। 4 दिनों तक चली इस कार्रवाई के दौरान राजनीतिक हंगामा भी हुआ था। हालांकि, प्रशासन ने कार्रवाई पूरी कर ली थी। लेकिन शहर में अभी भी हजारों झुग्गियां सरकारी जमीन पर बनी हुई हैं। पिछले 4 वर्षों में करीब 20 नई बस्तियां विकसित हो गईं हैं।
भोपाल की प्राइम लोकेशन पर 388 झुग्गियां
भोपाल की 388 झुग्गियां शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित हैं। इन बस्तियों में वल्लभ नगर, रोशनपुरा, बाणगंगा, भीम नगर और विश्वकर्मा नगर जैसे पॉश इलाकों के आसपास की बस्तियां शामिल हैं। इनमें से कई इलाकों में जमीन की कीमत करोड़ों रुपए प्रति एकड़ है। इसके अलावा, राहुल नगर, अर्जुन नगर, पंचशील, बाबा नगर, दामखेड़ा और उड़िया बस्ती जैसी कई झुग्गियां भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें