/sootr/media/media_files/2025/08/10/bhourasa-toll-controversy-haat-pipalya-bjp-mla-nephew-fir-2025-08-10-17-52-30.jpg)
आरोपी निखिल चौधरी Photograph: (The Sootr)
धर्मेंद्र योगी@देवास
MP News: देवास जिले के भौरासा टोल प्लाजा पर 6 अगस्त 2023 को बीजेपी विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल चौधरी ने टोल कर्मचारियों से गाली-गलौज की। हाथ में हॉकी स्टिक लेकर टोलकर्मियों को धमकाते हुए उसने टोल बैरियर हटाने के लिए कहा।
टोलकर्मियों के मना करने पर उसने खुद ही लगाए गए बैरियर को फेंकना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद देवास पुलिस ने अब विधायक के आरोपी भतीजे निखिल चौधरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3), और 3(5) के तहत FIR दर्ज कर ली है।
वीडियो में टोलकर्मियों से गाली-गलौज करता दिखा था विधायक का भतीजा
MP : बीजेपी विधायक के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा, देखिए वीडियो ⬇
— TheSootr (@TheSootr) August 10, 2025
➡ दावा है कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स देवास के हाटपिपल्या सीट से निर्वाचित bjp विधायक मनोज चौधरी का भतीजा है।
➡ घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल#CrimeNews#Toll#TollPlaza#MadhyaPradesh… pic.twitter.com/4uWv8aud3w
निखिल चौधरी टोल प्लाजा पर खड़े होकर विधायक मनोज चौधरी का नाम लेते हुए गाड़ी न रोकने की बात कर रहा था। उसने हॉकी स्टिक से बैरियर को हटाकर फेंक दिया। इस हंगामे के कारण वहां पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह हंगामा करता रहा।
ये भी पढ़ें... MPPSC Exam 2025 में देरी बन रही छात्रों के लिए संकट, जानिए नया अपडेट
4 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर...👉 घटना का विवरण: 6 अगस्त 2023 को देवास जिले के भौरासा टोल प्लाजा पर बीजेपी विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल चौधरी ने टोल कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और बैरियर हटाने की धमकी दी। उसने हॉकी स्टिक से बैरियर को फेंक दिया, जिससे वाहनों का लंबा जाम लग गया। 👉 वीडियो वायरल: इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें निखिल चौधरी को टोल कर्मचारियों से बदतमीजी करते और विधायक का नाम लेकर टोल न देने की धमकी देते हुए दिखाया गया। 👉 एफआईआर दर्ज: वायरल वीडियो के बाद देवास पुलिस ने निखिल चौधरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3), और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब इस मामले में जांच शुरू कर चुकी है और आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। 👉 आरोपी की पहचान: निखिल चौधरी एमबीबीएस डॉक्टर हैं और इंदौर के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं। वे भाजपा विधायक मनोज चौधरी के भतीजे हैं, और इस घटना में उनका नाम सामने आया है। |
एमबीबीएस डॉक्टर है भौरासा टोल विवाद का आरोपी
टोल पर हंगामे का आरोपी निखिल चौधरी हाटपिपल्या से भाजपा विधायक मनोज चौधरी का भतीजा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, निखिल चौधरी एमबीबीएस डॉक्टर है और इंदौर के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करता है।
ये भी पढ़ें... वोट चोरी पर राहुल गांधी ने लॉन्च की वेबसाइट, जारी किया टोल फ्री नंबर, लोगों से जुड़ने की अपील
टोल प्लाजा हंगामाः पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस ने निखिल चौधरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3), और 3(5) के तहत मामले को दर्ज कर लिया है और अब जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। मामले में आगे की सुनवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
विधायक के भतीजे का टोल पर हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें निखिल चौधरी टोल कर्मचारियों से गाली-गलौज कर रहा है। साथ ही धायक का नाम लेकर टोल न देने की धमकी दे रहा है।
ये भी पढ़ें... वोट चोरी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले, सवाल चुनाव आयोग से किया तो BJP क्यों बौखला गई
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩