मध्य प्रदेश के भोपाल में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में CM मोहन यादव भी शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कार्यक्रम में दोनो युवक लिफ्ट में फंस गए। इन दो युवकों को लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया।
ये खबर भी पढ़िए...आज दमोह दौरे पर सीएम मोहन यादव, लाड़ली बहनों से बंधवाएंगे राखी
15 मिनट तक फंसे रहे युवक
भोपाल के एक निजी कॉलेज में आज 3 जुलाई को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यशाला आयोजित हुआ था। बाल आयोग का कार्यक्रम कॉलेज के दूसरे माले पर आयोजित किया गया था।
इस दौरान कॉलेज का लिफ्ट खराब हो गया। जिसके चलते दो युवक लिफ्ट में फंस गए। ऐसे में युवकों को लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। दोनों युवक लिफ्ट में करीब 15 मिनट तक फंसे रहे।
ये खबर भी पढ़िए...Sleemanabad Tunnel : विंध्यवासियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात , कटनी में बन रही देश की सबसे लंबी पानी वाली टनल
सीएम ने इसी लिफ्ट का किया था उपयोग
आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान इसी लिफ्ट का प्रयोग किया था। सीएम के लिफ्ट प्रयोग करने के थोड़ी देर बाद ही खराबी आ गई थी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें