बिजली कंपनी के 2573 सरकारी पदों की परीक्षा 20 मार्च से, ऑनलाइन जमा होंगे फॉर्म

मप्र ऊर्जा विभाग के अधीन तीन बिजली वितरण कंपनियों के अलावा, पावर ट्रांसमिशन कंपनी, पावर जनरेशन कंपनी और पावर मैनेजमेंट कंपनी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 2573 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 20 से 30 मार्च तक होना है।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर. मप्र ऊर्जा विभाग के अधीन तीन बिजली वितरण कंपनियों के अलावा, पावर ट्रांसमिशन कंपनी, पावर जनरेशन कंपनी और पावर मैनेजमेंट कंपनी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त 2573 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 20 से 30 मार्च तक होना है। यह परीक्षा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में होगी। 

प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया इन भर्तियों से बिजली वितरण, जनरेशन, ट्रांसमिशन कार्यों के अलावा कार्यालयीन व्यवस्थाओं में काफी आसानी होगी।

मप्र ऊर्जा विभाग के अंतर्गत परीक्षा

मप्र ऊर्जा विभाग के अंतर्गत भर्ती के लिए नोडल कंपनी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि लॉ असिस्टेंट, असिस्टेंट लॉ आफिसर के लिए परीक्षा 20 मार्च को होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से 11 बजे, स्टोर असिस्टेंट, ड्रेसर, फायर मेन, जूनियर स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी गार्ड के लिए दोपहर 1 से 3, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल प्लांट के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी।

ये खबरें भी पढ़े : Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, जानिए यहां

21 मार्च को 3 सत्रों में होगी परीक्षा 

ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 के लिए 21 मार्च को तीन सत्रों में परीक्षा होगी, जिसका समय सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक है। जूनियर इंजीनियर सिविल के लिए 22 मार्च सुबह 9 से 11, प्लांट असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल दोपहर 1 से 3 और प्लांट असिस्टेंट मैकेनिकल शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर एचआर, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर के लिए 23 मार्च सुबह 9 से 11, असिस्टेंट मैनेजर आईटी, सिविल अटेंडेंट व रेडियोग्राफर के लिए दोपहर 1 से 3, लेब टेक्निशियन के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। 

ये खबरें भी पढ़े : Sarkari Job 2025 : पंचायती राज भर्ती 2025 में करें आवेदन, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

इस परीक्षा का ये रहेगा समय 

प्रबंध निदेशक ने बताया कि ईसीजी टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, पब्लिसिटी ऑफिसर के लिए 24 को 9 से 11, एएनएम, स्टॉफ नर्स, प्रोग्रामर, वेलफेयर असिस्टेंट के लिए दोपहर 1 से 3 बजे तक, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स (प्लांट) के लिए शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। लाइन अटेंडेंट के लिए 26 से 29 मार्च 4 दिन सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। इसी तरह जूनियर इंजीनियर डिस्ट्रिब्यूशन, ट्रांसमिशन, प्लांट, इलेक्ट्रिकल के लिए 30 मार्च को सुबह 9 से 11, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 तक परीक्षा होगी। 

ये खबरें भी पढ़े :  Content  Creator Jobs : Testbook में कंटेंट क्रिएटर की जरूरत, ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन फॉर्म जमा करें

प्रबंध निदेशक ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए करीब सवा लाख युवाओं ने एमपी ऑन लाइन के माध्यम से ऑनलाइन फार्म जमा कराए थे। प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों से ऑन लाइन माध्यम से प्रवेश पत्र लाउनलोड कर प्रवेश पत्र में लिखे नियम, शर्तों के अनुरूप तय समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने का अनुरोध किया हैं।

ये खबरें भी पढ़े : Bank Jobs 2025 : बैंक ऑफ बड़ौदा में पाएं नोकरी, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

एमपी न्यूज बिजली विभाग 1 lakh government jobs in MP नौकरी job mp news hindi 10 lakh job 15 thousand people get jobs in Madhya Pradesh 1 लाख सरकारी नौकरी