नील तिवारी@JABALPUR. मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशीष दुबे ने बड़ी जीत दर्ज की है। आशीष दुबे ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश यादव को 4 लाख 86 हजार 674 वोटों से हरा कर रिकॉर्ड जीत हासिल की। सांसद प्रत्याशी आशीष दुबे को कुल 7 लाख 90 हजार 133 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के दिनेश यादव को 3 लाख 3 हजार 459 वोट प्राप्त हुए। बात करें पिछले लोकसभा चुनाव की तो इस सीट से बीजेपी के राकेश सिंह ने कांग्रेस के विवेक कृष्ण तन्खा को हराया था। लेकिन जबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिए बीजेपी की ओर से आशीष दुबे के रूप में नया चेहरा उतारा। इस सीट पर 19 अप्रैल को लगभग 61 प्रतिशत मतदान हुआ था।
पूर्व सांसद राकेश सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड
2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के राकेश सिंह ने कांग्रेस के विवेक तन्खा को 4 लाख 54 हजार 744 वोटों से हराया था। आशीष दुबे ने जीत के इस रिकार्ड को भी तोड़ दिया है। पहले राउंड से ही बढ़त में चल रहे आशीष दुबे मैं मतगणना के 11वें राउंड में ही 4 लाख 60 हजार वोटों की बढ़त ले ली थी।
किस समीकरण ने किया काम
जबलपुर लोकसभा सीट पर एससी मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। यहां पर एससी मतदाता 14.4 फीसदी, एसटी 15 फीसदी, मुस्लिम 7.4 फीसदी मतदाता हैं। ओबीसी और सामान्य श्रेणी के मतदाताओं की संख्या यहां ज्यादा है। यही वजह है कि कांग्रेस ने ओबीसी समुदाय और बीजेपा ने सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारकर जातीय समीकरण साधने की कोशिश की थी। जिसमें बीजेपी को सफलता हासिल हुई।
ये खबर भी पढ़ें...शिवराज सिंह ने विदिशा में दिखाया दम, रिकॉर्ड मार्जिन से जीते मामा
बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने में नाकाम हुई कांग्रेस
जबलपुर सीट पर अब तक के हुए चुनावों में सबसे ज्यादा बीजेपी ने जीत दर्ज की है। इस लोकसभा सीट पर 1996 से लेकर 2019 तक लगातार 7 बार बीजेपी के सांसद ने जीत दर्ज की है। वहीं 1996 से पहले कांग्रेस ने जबलपुर लोकसभा सीट पर 9 बार जीत हासिल की है। लेकिन आठवीं बार बीजेपी ने इस सीट को जीतकर इतिहास रचा है। बीजेपी प्रत्याशी के निर्णायक बढ़त लेने पर कार्यकर्ता झूम उठे और जीत की घोषणा होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाना।
thesootr links
जबलपुर लोकसभा सीट, जबलपुर से आशीष दुबे की जीत, लोकसभा चुनाव परिणाम 2024