/sootr/media/media_files/2025/08/19/bjp-congress-workers-clash-mahidpur-shahi-sawari-ujjain-2025-08-19-10-41-53.jpg)
उज्जैन जिले के महिदपुर में सोमवार (18 अगस्त) को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यह घटना उस समय हुई जब हर साल की तरह श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी महिदपुर से निकाली जा रही थी। इस घटना में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हुई। इसमें लात- घूंसे मारे गए और कुर्सियां फेंकी गईं। इस झड़प में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
जानें कैसे शुरू हुआ विवाद
उज्जैन के महिदपुर में सवारी के दौरान कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के समर्थकों ने स्वागत मंच लगाया था। करीब चार बजे जब सवारी शुरू हुई और भाजपा के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थक मंच के सामने से निकलने लगे, तो दोनों दलों के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए। आरोप है कि भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस समर्थकों पर भद्दे कमेंट्स कर रहे थे, जो झड़प का कारण बने।
उज्जैन : महिदपुर में महादेव की सवारी के दौरान बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद, लात-घूंसे चले, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, देखें वीडियो ⬇ #Ujjain#MahakalSawari#BJP#Congress#Fight#MPNews#MadhyaPradesh#ViralVideos#TheSootr |@MPPoliceDeptt@CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/7NwO5gQWZl
— TheSootr (@TheSootr) August 19, 2025
झड़प को सानंत कराने में पुलिसकर्मी घायल
सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी, और इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।
उज्जैन में आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता पर एक नजर
|
कांग्रेस विधायक ने थाने में दी शिकायत
कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थकों को गालियां दीं। इस वजह से झड़प शुरू हो गई। उन्होंने इस मामले की शिकायत थाने में दी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं था जब दोनों पक्षों के बीच इस प्रकार की हिंसा हुई हो।
पहले भी हो चुका है विवाद
यह पहला मौका नहीं था जब भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़े थे। इससे पहले नवंबर 2024 में भी सांसद अनिल फिरोजिया के सामने दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए थे। इसमें पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट हुई थी।
ये खबर भी पढ़िए...GIS को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी के नेता, लगाए एक-दूसरे पर आरोप
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को अलग करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इससे यह घटना और भी सुर्खियों में आ गई। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
एमपी बीजेपी | एमपी बीजेपी कार्यकर्ता | एमपी कांग्रेस