सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान, बोले-मेरे CM बनने के बाद 13 हजार रुपए बढ़ी प्रति व्यक्ति आय

जून में भाजपा पूरे प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क और जागरूकता अभियान चलाएगी। इसी बीच संकल्प से सिद्धि अभियान की समीक्षा बैठक में सीएम ने बड़ी बात कह दी।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp news cm mohan yadav economy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा एमपी में 9 जून से "संकल्प से सिद्धि अभियान" शुरू करेगी। 10 और 11 जून को यह अभियान जिला स्तर पर पहुंचेगा। कार्यक्रम के लिए बीजेपी के सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। सीएम मोहन यादव ने जून में होने वाले पार्टी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को समीझा बैठक की।

सीएम बोले- नए भारत का सपना साकार हो रहा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जून में होने वाले अभियानों की रूपरेखा साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है। पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के संकल्प को साकार किया है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट किया है।

प्रति व्यक्ति आय 13 हजार रुपए बढ़ी: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जब सीएम बना था तब एमपी की प्रति व्यक्ति आय 1.42 लाख थी। अब 1.55 लाख हो गई है। इसे भविष्य में दोगुना करने का लक्ष्य हमने तय किया है। भाजपा जनता से सीधे संवाद बनाकर सरकार की योजनाएं पहुंचाएगी और प्रदेश के विकास की रफ्तार बढ़ाएंगे।

क्या हैं आंकड़े

विधानसभा में मोहन सरकार ने वर्ष 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया था। सर्वेक्षण के मुताबिक प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिला है। प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1.52 लाख रुपये हो गई है, जो पहले पिछले साल 1.39 लाख रुपये थी। यानी इसमें इसमें 12,902 रुपये की वृद्धि हुई है।

कर्ज लेने की सीमा भी बढ़ी

आर्थिक सर्वेक्षण में यह भी बताया गया कि राज्य की जीडीपी में बढ़ोतरी से सरकार के लिए अधिक कर्ज लेने का रास्ता खुल गया है। हालांकि, इस समय प्रदेश पर करीब 4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज पहले से ही है।

महिलाओं की नौकरियां घटीं, निजी क्षेत्र में चिंता

सर्वेक्षण के आंकड़ों के मुताबिक, निजी क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की नौकरियों में 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट महिला रोजगार के मोर्चे पर सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है।

पार्टी कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक

भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हुए। बैठक में सभी संभाग प्रभारी, मोर्चा अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों को जून महीने की रणनीति सौंपी गई।

प्रशिक्षण से लेकर प्रेस वार्ता तक ये होगा कार्यक्रम तय

14 से 16 जून तक पचमढ़ी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगेगा। 9 जून को मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 10 और 11 जून को सभी जिलों में मंत्री और नेता प्रेस वार्ता करेंगे। सभी 54 जिलों में प्रोफेशनल मीट और मंडल स्तर पर विकसित भारत सभा होगी।

केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर

230 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में छूटे हुए लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य है। भाजपा इन्हें "government schemes registration camps" के रूप में प्रचारित करेगी।

डिजिटल प्रतियोगिताओं से स्कूली बच्चों को जोड़ने की योजना

सरकारी योजनाओं पर आधारित digital competitions आयोजित किए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को जिला स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे। पार्टी का उद्देश्य युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।

यह भी पढ़ें..सीएम मोहन यादव का पन्ना-छतरपुर दौरा आज, 90 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

पर्यावरण, योग और इतिहास को भी मिलेगा मंच

5 जून को भाजपा पूरे प्रदेश में पौधरोपण और बीज प्रत्यारोपण अभियान चलाएगी। 15 से 20 जून के बीच सभी मंडलों में योग प्रशिक्षण शिविर होंगे। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें...पदोन्नति के नए नियम लागू करने से पहले सीएम मोहन यादव लेंगे कर्मचारियों की सहमति

डॉ. मुखर्जी और इमरजेंसी पर होंगे विशेष आयोजन

23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 6 जुलाई को उनकी जयंती मनाई जाएगी। 25 जून को इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ पर सेमिनार और लोकतंत्र सेनानी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CM Mohan Yadav | मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था | MP economy | MP News | बीजेपी का अभियान 

बीजेपी का अभियान सीएम मोहन यादव MP News MP economy मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था पीएम मोदी CM Mohan Yadav
Advertisment