मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी को बताया थोड़ी नादान

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी को अपने पूर्वजों की नकल न करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नई सोच के साथ राजनीति करनी चाहिए।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
BJP Kailash Vijayvargiya Priyanka Gandhi CONGRESS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore : नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी को लेकर फिर बयान दिया। उन्होंने मंगलवार को प्रियंका गांधी को लेकर पहले सोशल मीडिया पर लंबा बयान जारी किया था, और अब फिर मीडिया के सवाल पर भी उन्हें उनके पूर्वजों की नकल नहीं करने की सीख दी।

यह बोले विजयवर्गीय

मंत्री ने कहा कि- प्रियंका की भूमिका अभी थोड़ी नादान है, इसलिए कब क्या करना यह अभी सीखना पड़ेगा, समझना पड़ेगा और अपने पूर्वजों की नकल नहीं करें, नई सोच के साथ राजनीति करें, पूर्वजों ने तुष्टीकरण की नीति से देश को बहुत नुकसान पहुंचाया, नई सोच के साथ राजनीति करें।

ये खबर भी पढ़ें...

सांसद प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन लिखा बैग पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय

विजयवर्गीय का MP से दिल्ली तक निशाना, जानें धारा-370 पर क्या बोले?

इसके पहले सोशल मीडिया पर यह बोले थे मंत्री

इसके पहले मंगलवार सुबह विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी की हैंडबैग राजनीति पर यह कहा था कि- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और नव-निर्वाचित सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी कल संसद में फिलिस्तीन समर्थक प्रतीकों वाले हैंडबैग के साथ पहुंचीं और वहां उन्होंने फिलिस्तीन के पक्ष में बयान दिया। यह घटना महज संयोग नहीं बल्कि एक पुरानी परंपरा की पुनरावृत्ति है, जिसे उनके पूर्वजों ने वर्षों पहले स्थापित किया था। उसी कुटिल राजनीति का दुष्परिणाम देश ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के रूप में भोगा और आज तक उसकी कीमत चुका रहा है।

प्रियंका गांधी का प्रपंच बताया

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि चौतरफा आलोचना और राजनीतिक दबाव के बाद, आज वे संसद में एक नया प्रपंच रचने पहुंचीं, इस बार बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन का झंडा उठाकर। अचानक हिंदुओं और ईसाइयों की वकालत का यह नाटक, उनके दोहरे मापदंड और राजनीतिक अवसरवाद का जीवंत प्रमाण है। अब इसे वैचारिक विचलन कहें या सांप्रदायिक संतुलन साधने का प्रयास, किंतु यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की यह ‘हैंडबैग राजनीति’ उनकी खोती हुई जमीन पर मरहम लगाने का असफल प्रयास है। ये मुस्लिम तुष्टिकरण है। देश इनकी हकीकत जानता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CONGRESS Indore News Kailash Vijayvargiya प्रियंका गांधी MP News कैलाश विजयवर्गीय priyanka gandhi