हाइवे पर महिला संग सेक्स करने वाले BJP नेता मनोहरलाल जमानत मिलते ही गायब! वकील ने किया ये दावा

हाइवे पर महिला के साथ सेक्स करने वाले बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ कोर्ट से जमानत के बाद लापता हैं। मामले में अभी भी पुलिस जांच जारी है। इस बीच नेताजी के वकील ने अदालत में नया तर्क दिया है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
manohar lal dhakad
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ सेक्स करने वाले बीजेपी नेता जमानत मिलते ही फरार हो गए हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने खुद को मंदसौर जिले की भानपुरा पुलिस को हवाले किया था।  27 मई को कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। अब खबर है कि जमानत के बाद से वह लापता हैं। इसी बीच अब उनके वकील ने नया तर्क देते हुए वीडियो को AI एडिट बताया है।

बिना जांच के केस दर्ज हुआ

बीजेपी नेता के वकील संजय सोनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पूरा मामला केवल वायरल वीडियो पर आधारित है। भारतीय न्याय संहिता की नई धाराओं—296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (जान-माल को खतरे में डालना), और 3(5) (सामूहिक अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि अभी तक वीडियो की कोई फॉरेंसिक जांच नहीं कराई गई है। 

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी पूरी घटना

13 मई की रात की घटना का वीडियो 21 मई को वायरल हुआ। हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे में कैद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला। वीडियो में मनोहर धाकड़ और एक महिला सेक्स करते हुए दिखाई दिए। कार की नंबर प्लेट भी साफ दिख रही थी। परिवहन विभाग के अनुसार कार मनोहर धाकड़ के नाम पर है।

ब्लैकमेलिंग का एंगल आया सामने

मंदसौर पुलिस सूत्रों की मानें तो यह वीडियो लीक ब्लैकमेलिंग का नतीजा था। NHAI के कुछ कर्मचारियों ने धाकड़ से वीडियो न लीक करने की एवज में 1 लाख रुपये की मांग की थी। बताया गया कि 20 हजार रुपये दिए। बाकी राशि न मिलने पर वीडियो को तीन हिस्सों में वायरल कर दिया गया। बाद में NHAI ने तीन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।

अब तक सामने नहीं आए मनोहर धाकड़

मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और ब्लैकमेलिंग के आरोपों की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है। वहीं अब तक मनोहर धाकड़ सार्वजनिक रूप से इस मामले में सामने नहीं आए, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है।

यह भी पढ़ें...विजय शाह जैसे बीजेपी नेताओं को पीएम मोदी का सख्त मैसेज, कहीं भी कुछ भी बोलने से...

बीजेपी ने बनाई दूरी

वीडियो विवाद के बाद बीजेपी मंदसौर जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने सफाई दी कि मनोहर धाकड़ पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं। वहीं, धाकड़ महासभा युवा संघ ने उन्हें राष्ट्रीय मंत्री पद से हटा दिया है। कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर सीधा हमला बोला है, जिससे राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें...लालू यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, वायरल हुई थी महिला संग फोटो-वीडियो

5 लाइन में समझिए पूरी खबर

  • मनोहर धाकड़ वायरल वीडियो में अश्लील हरकत करते दिखे, बाद में गिरफ्तार हुए।
  • कोर्ट से जमानत के बाद नेता का कोई सुराग नहीं मिल रहा।
  • वीडियो की फॉरेंसिक जांच अब तक नहीं कराई गई।
  • NHAI कर्मचारियों द्वारा ब्लैकमेलिंग का एंगल सामने आया।
  • राजनीतिक संगठन और महासभा ने उनसे दूरी बना ली।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

MP News | मनोहरलाल धाकड़ | बीजेपी नेता का वीडियो

मध्य प्रदेश बीजेपी नेता का वीडियो वायरल वीडियो मनोहरलाल धाकड़ MP News