/sootr/media/media_files/2024/11/29/AjFGcrfhNYQpqQ77fqDY.jpg)
लव जिहाद को लेकर हिंदू संगठनों के साथ ही बीजेपी और उनके नेता हमेशा मुखर रहे हैं। लेकिन अब बीजेपी नेता के पुत्र पर ही लव जिहाद का आरोप लगा है। इस मामले थाने में दो पक्षों द्वारा शिकायत की गई है और पुलिस ने जांच की बात की है।
अल्पसंख्यक नेता के पुत्र पर आरोप
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के अल्पसंख्यक नेता शरीफ उद्दीन काजी के पुत्र फरहान पर यह आरोप लगाया है। मामला गोम्मटगिरी क्षेत्र का है। मंच के कन्नू मिश्रा ने आरोप लगाया है कि अरिहंत नगर में फरहान ने रीवा की 24 साल की युवती को अपने साथ रखा हुआ है। वहीं फरहान ने पुलिस को बताया कि वह महिला मित्र से मिलने के लिए आया था।
इंदौर के घरों में लगे भगवा-ए-हिंद और धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर
दोनों पक्ष में विवाद
इसी बात को लेकर बीजेपी नेता और हिंदू मंच के पदाधिकारियों के बीच में विवाद भी हो गया है। इसे लेकर थाने में दोनों ने आवेदन दिए हैं। कार्यकर्ता फरहान को लेकर रात को थाने पहुंच गए थे। उधर, हिंदू जागरण मंच को लेकर फरहान के मित्र राजू के भाई, जो बीजेपी आईटी सेल में हैं। उन्होंने गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक संदेश डाला। इस पर हिंदू जागरण मंच के मिश्रा ने बीजेपी नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, हिंद रक्षक संगठन के संयोजक व विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ से शिकायत की है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन ले लिए हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक