BHOPAL. मध्यप्रदेश बीजेपी विधायक दल की नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। ये गठन डॉ. मोहन यादव के सीएम बनने के लगभग आठ महीने बाद किया गया है। बीजेपी की इस नई कार्यकारिणी में डॉ. मोहन यादव को विधायक दल का नेता और शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को उपनेता नियुक्त किया है।
हेमंत खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष बनाया
बीजेपी की इस नई कार्यकारिणी में सागर विधायक शैलेंद्र जैन को विधायक दल का महामंत्री, सीधी विधायक रीति पाठक और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को सचेतक नियुक्त किया है। जतारा विधायक हरिशंकर खटीक और विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक को मंत्री नियुक्त किया गया है वहीं, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष बनाया है।
गर्भकाल …मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका बढ़ी
शिवराज सिंह चौहान की पिछली सरकार में डॉ. नरोत्तम मिश्रा संसदीय कार्यमंत्री और विधायक दल के मुख्य सचेतक थे। इस बार नरोत्तम दतिया से चुनाव हार गए हैं इसलिए अब उनकी जगह संसदीय कार्यमंत्री के रूप में कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका बढ़ गई है। अब कैलाश विजयवर्गीय को विधायक दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है।
विधायक दल में शामिल विधायक...
- गोपाल भार्गव (रहली)
- जयंत मलैया (दमोह)
- नागेंद्र सिंह (नागौद)
- जय सिंह मरावी (जैतपुर)
- मीना सिंह (मानपुर)
- डॉक्टर सीता शरण शर्मा (होशंगाबाद)
- भूपेंद्र सिंह (खुरई)
- अजय बिश्नोई (पाटन)
- ओमप्रकाश सकलेचा (जावद)
- राजेंद्र पांडे (जावरा)
- दिव्यराज सिंह (सिरमौर)
- उमाकांत शर्मा (सिरोंज)
- मंजू दादू (नेपानगर)
- जगन्नाथ सिंह रघुवंशी (चंदेरी)
- अमरीश शर्मा (लहार)
विधानसभा में होती है प्रमुख भूमिका
दरअसल, ये कार्यकारिणी विधानसभा संबंधी काम करती है। विधानसभा के साथ-साथ विधायक दल की बैठकों में भी इनकी भूमिका रहती है। विधायक दल के नेता के बाद मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी मुख्य रूप से होती है। नरोत्तम मिश्रा के बाद मुख्य सचेतक की भूमिका कैलाश विजयवर्गीय निभाएंगे। व्हिप जारी करने से लेकर विधायकों और सदन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर ये कार्यकारिणी काम करती है। सदन में सवालों और मुद्दों पर चर्चा के लिए विधायकों की जिम्मेदारी तय करने और किन मुद्दों को सदन में उठाना है और विपक्ष को कैसे काउंटर करना है, यह सब विधायक दल ही तय करता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक