'गंदी बात' को लेकर एकता कपूर के खिलाफ विधायक ने सौंपा ज्ञापन

अपनी बोल्ड वेब सीरीज के जरिए अश्लीलता परोसने के आरोपों में एकता कपूर लगातार चर्चा में हैं। अब वेब सीरीज गंदी बात को लेकर प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर कानून के शिकंजे में घिरती हुई नजर आ रही है। 

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-22T210318.899
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर के उत्तर मध्य क्षेत्र के भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने विवादित वेब सीरीज गंदी बात के नए सीजन को लेकर प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अभिलाष पांडे ने मदन महल थाना पहुंच कर इस मामले में शिकायत दी है। विधायक पांडे का आरोप है कि इस वेब सीरीज में कुछ दृश्यों में बच्चों को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है, जो न केवल समाज की नैतिकता के खिलाफ है बल्कि POCSO ( Protection of Children from Sexual Offences ) एक्ट का उल्लंघन भी है। इसी के चलते उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एकता कपूर की फिल्म ''ड्रीम गर्ल 2'' का प्रोमो रिलीज, लेडी अवतार में लाल साड़ी पहनकर आयुष्मान ने दिखाई अदाएं

मुंबई पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस मामले में पहले हुई शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने भी इसको गंभीरता से लेते हुए एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया था। जानकारी के अनुसार, मुंबई के बोरिवली स्थित एमएचबी पुलिस थाने में एक स्थानीय निवासी ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि गंदी बात वेब सीरीज के एक एपिसोड में आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं, जो POCSO एक्ट के नियमों का उल्लंघन करते हैं।

पूछताछ के लिए एकता और शोभा तलब

मामले की गंभीरता को देखते हुए, एमएचबी पुलिस ने एकता कपूर और शोभा कपूर को पहले ही पूछताछ के लिए बुलाया था। मंगलवार को उनसे पूछताछ की गई, और अब उन्हें दोबारा 24 अक्टूबर को पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन हुआ है या नहीं।

वेब सीरीज पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

यह पहली बार नहीं है जब एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात विवादों में आई है। इससे पहले भी इस सीरीज पर समाज के कुछ वर्गों द्वारा अश्लील सामग्री दिखाने के आरोप लगाए जा चुके हैं। हालांकि, इस बार का मामला ज्यादा गंभीर है क्योंकि इसमें POCSO एक्ट के उल्लंघन का मुद्दा उठाया गया है। यह कानून बच्चों को यौन शोषण और उत्पीड़न से बचाने के लिए बनाया गया है, और इसके उल्लंघन पर सख्त सजा का प्रावधान है।

राजनीति में भी गरमाया मामला

इस पूरे प्रकरण में मुंबई के बाद अब एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ जबलपुर में भी मामला दर्ज होने के आसार नजर आ रहे हैं। अभिलाष पांडे ने इस मुद्दे को नैतिकता और सामाजिक मर्यादा से जोड़ा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे क्रिएटिविटी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला मान रहे हैं। हालांकि, पांडे का कहना है कि बच्चों को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाना किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी है। मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण सिंह बताया कि विधायक के द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जबलपुर हाईकोर्ट जबलपुर न्यूज एकता कपूर वेब सीरीज प्रोड्यूसर एकता कपूर शोभा कपूर