बीजेपी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भरे मंच से की अधिकारियों पर अभ्रद टिप्पणी, वीडियो वायरल

डिंडौरी में भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अधिकारियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। लोक कल्याणकारी शिविर के मंच से खुलेआम गाली दी गई। मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद थे। विधायक इस वीडियो को एडिटेड बताकर सफाई दे रहे हैं।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
bjp mla omprakash dhurve uses abusive language
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
  • डिंडौरी के मेहंदवानी में सरकारी शिविर आयोजित था।
  • इस शिविर में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने मंच से अधिकारियों को कोसा।
  • तहसीलदार और अफसरों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
  •  वायरल वीडियो के बाद विधायक सफाई ने दी की वीडियो एडिटेड है।

News In Detail

डिंडौरी न्यूज: शहपुरा से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक भरे मंच से अफसरों को भद्दी गाली देते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि ये घटना वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई। 

इस पूरी घटना को हम आसान शब्दों में इस तरह समझ सकते हैं। 

क्या है पूरा मामला?

  • डिंडौरी जिले में लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। विधायक ओमप्रकाश धुर्वे जनता को संबोधित करने के लिए उठे। अचानक बोलते हुए उन्होंने अपनी भाषा की मर्यादा खो दी। इसी दौरान उनके मुंह से अपशब्द निकल गए।

  • विधायक ओमप्रकाश धुर्वे तहसीलदार की कार्यशैली से बहुत नाराज थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपना असली काम भूल गए हैं। अधिकारी सिर्फ जेसीबी पकड़ने में लगे रहते हैं। वे गरीबों के खेत बनवाने पर ध्यान नहीं देते। गुस्से में उन्होंने तहसीलदार को सीधे अपशब्द कह दिए। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

ये कहा-

विधायक ने भरे मंच से कहा- ये अपना काम छोड़कर *###* के जेसीबी पकड़ने में लग जाते हैं।

  • अपशब्द कहने के तुरंत बाद विधायक को गलती महसूस हुई। उन्होंने माइक पर ही अजीबोगरीब सफाई देना शुरू किया। उन्होंने कहा कि जो बोला उसे गोल कर दो। इसका मतलब था कि विवादित हिस्से को डिलीट कर दें। उन्होंने कहा कि कभी-कभी निकल जाता है।

  • बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक महीने पुराना है, जो अब जाकर चर्चा में आया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुलस्ते मौजूदगी में हुई घटना

जिस वक्त गाली दी गई, वहां बड़े नेता मौजूद थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी वहीं बैठे थे। वरिष्ठ नेताओं के सामने ऐसी भाषा बोलना गंभीर मामला है। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से फैल रहा है।

पत्रकारों पर भी पहले कस चुके हैं तंज

विधायक धुर्वे का विवादों से पुराना नाता रहा है। कुछ दिन पहले उन्होंने एक पत्रकार को टोका था। उन्होंने मंच से पत्रकार पर तीखा तंज कसा था। विधायक ने कहा था कि कभी अच्छा भी छापा करो। 

ये खबरें भी पढ़िए...

DINDORI: पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे की पत्नी की दबंगई, बीजेपी पार्षद को फोन पर धमकाया

जबलपुर में मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को बताया खिसियानी बिल्ली, फुल फ्लैश BJP की सरकार बनने का किया दावा

एमपी में मौलाना महमूद मदनी के बिगड़े बोल, जुल्म के खिलाफ हर बार होगा जिहाद, बीजेपी ने किया पलटवार

राहुल के इंदौर दौरे से पहले उन पर बरसे सीएम मोहन यादव, कह दी ये तीखी बात

फग्गन सिंह कुलस्ते भाजपा विधायक वायरल वीडियो सोशल मीडिया डिंडौरी न्यूज डिंडौरी ओमप्रकाश धुर्वे
Advertisment