/sootr/media/media_files/2025/04/24/kT2oes8l11jNOsgkIgCH.jpg)
MP News: रानी अवंतिबाई लोधी बलिदान दिवस के अवसर पर पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने शिवपुरी के माधव चौक पर समर्थकों के साथ जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने प्रशासन और अपनी ही सरकार के मंत्री पर जमकर हमला बोला। बात सिर्फ मंच पर हमला बोलने तक नहीं बल्कि आमसभा के बाद कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन भी सौंपा गया।
ऊर्जा मंत्री पर इशारों में किया तीखा प्रहार
बिना नाम लिए पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने शिवपुरी प्रभारी और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अपने निशाने पर लिया। भाषण के दौरान उनका लहजा तल्ख था और वह बोले—हमारे काम नहीं हुए तो मैं बिजली और पानी के कनेक्शन काट दूंगा, यहां तक कि अधिकारियों का पानी-पेशाब भी बंद करवा दूंगा।
एसपी-कलेक्टर के काम पर उठाए सवाल
प्रीतम लोधी ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को भी नहीं बख्शा। कहा कि वे हमारे कार्यकर्ताओं की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करते और कांग्रेस के इशारों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी-मैंने विधानसभा में पहले भी एसपी के खिलाफ बोला था, इस बार सदन नहीं चलने दूंगा।
SP मेरी हत्या करवाना चाहते हैं
प्रीतम सिंह लोधी ने पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाया कि एसपी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव करते हैं। उनका आरोप था कि पिछोर का प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है, जो उन्हें स्वीकार नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके मोबाइल की रिकॉर्डिंग कराई जा रही है, क्या एसपी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं।
पिछोर को जिला बनाने की भी उठी मांग
विधायक लोधी ने पिछोर को जिला बनाने की पुरानी मांग को फिर से मंच से दोहराया। उन्होंने कहा कि 30 साल तक पिछोर गुलाम था, हमने बड़ी मेहनत से आजादी दिलाई है। अगर पिछोर को जिला नहीं बनाया गया, तो मैं दिल्ली तक पदयात्रा करूंगा। सभा के दौरान उन्होंने लोधी समाज की राजनीतिक स्थिति पर भी बात की। बोले कि जिन क्षेत्रों में लोधी समाज का वर्चस्व है, वहां से समाज के लोगों को ही विधायक बनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें.. जैन समाज के समर्थन में कीर्ति स्तंभ की मांग, विधायक ने संभाली छवि सुधार की कमान
पहलगाम घटना पर श्रद्धांजलि के बाद कार्यक्रम
जब विधायक से पूछा गया कि पहलगाम की आतंकी घटना के बावजूद यह कार्यक्रम क्यों किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि यह कार्यक्रम पहले दो बार स्थगित कर चुका हूं। इस बार सभी तैयारियां पूरी थीं। सबसे पहले मृतकों को श्रद्धांजलि दी, फिर कार्यक्रम किया।
यह भी पढ़ें...पहलगाम आतंकी हमला: देश शोक में डूबा, बीजेपी विधायक जश्न में डूबी, वीडियो वायरल
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें