BHOPAL. मध्य प्रदेश के बालाघाट से लांजी के बीजेपी विधायक राजकुमार कर्राहे ने अपनी सरकार की कार्रवाई का विरोध करते हुए झोलाछाप डॉक्टरों का समर्थन किया है। राजकुमार कर्राहे ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध जताया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसे डॉक्टरों पर छापेमारी की गई तो तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा।
झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई का आदेश जारी
बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने 15 जुलाई को एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि गैर मान्यता वाले व्यक्तियों और गांव-गांव में प्रैक्टिस कर रहे झोलाछाप लोगों को नियंत्रित करने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाए। आदेश के तहत जिनके पास कोई मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है। ऐसे झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए है। अब इस आदेश के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।
विधायक कर्राहे के पास पहुंचे झोलाछाप डॉक्टर
आदेश के जारी के बाद प्रशासन एक्शन में है। बालाघाट जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कई अवैध क्लिनिकों पर नोटिस जारी किए हैं। इस कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टर लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे के पास पहुंचे थे। इस दौरान के विधायक राजकुमार कर्राहे ने अपनी सरकार के आदेश को लेकर विरोध जताया और चेतावनी दे डाली।
तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा....
विधायक राजकुमार ने इन डॉक्टर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये डॉक्टर गांवों में रहने वाले लोगों के लिए जीवन रक्षक हैं और कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। विधायक ने कहा कि मेरी कलेक्टर से बात हो गई है। अब छापामार कार्रवाई किसी पर नहीं होगी। जब एसडीएम और बीएमओ छापा मारने के लिए गए थे, तब भी मैंने उन्हें कहा था कि अगर ऐसा किया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। मैं सीएम से चर्चा करूंगा कि किसी झोलाछाप इलाज करने वाले पर कार्रवाई न हो।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक