अपने ही सरकार के आदेश का विरोध , बीजेपी विधायक ने कहा- झोलाछापों पर कार्रवाई हुई तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा

मध्‍य प्रदेश सरकार ने फर्जी डॉक्टरों के लिए कड़ी कार्रवाई को लेकर आदेश जारी किया है। दूसरी ओर बीजेपी विधायक ने विरोध जताते हुए छोलाछाप के समर्थन किया है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भी दी है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
BJP MLA Rajkumar Karrahe opposed the government's action
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के बालाघाट से लांजी के बीजेपी विधायक राजकुमार कर्राहे ने अपनी सरकार की कार्रवाई का विरोध करते हुए झोलाछाप डॉक्टरों का समर्थन किया है। राजकुमार कर्राहे ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध जताया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसे डॉक्टरों पर छापेमारी की गई तो तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा।

झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई का आदेश जारी

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने 15 जुलाई को एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि गैर मान्यता वाले व्यक्तियों और गांव-गांव में प्रैक्टिस कर रहे झोलाछाप लोगों को नियंत्रित करने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाए। आदेश के तहत जिनके पास कोई मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है। ऐसे झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए है। अब इस आदेश के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।

विधायक कर्राहे के पास पहुंचे झोलाछाप डॉक्टर

आदेश के जारी के बाद प्रशासन एक्शन में है। बालाघाट जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कई अवैध क्लिनिकों पर नोटिस जारी किए हैं। इस कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टर लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे के पास पहुंचे थे। इस दौरान के विधायक राजकुमार कर्राहे ने अपनी सरकार के आदेश को लेकर विरोध जताया और चेतावनी दे डाली।

ये खबर भी पढ़ें... डॉ. विकास दिव्यकीर्ति लापता!... क्यों ट्रोल हो रहे हैं गुरुजी, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट

तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा.... 

विधायक राजकुमार ने इन डॉक्टर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये डॉक्टर गांवों में रहने वाले लोगों के लिए जीवन रक्षक हैं और कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। विधायक ने कहा कि मेरी कलेक्टर से बात हो गई है। अब छापामार कार्रवाई किसी पर नहीं होगी। जब एसडीएम और बीएमओ छापा मारने के लिए गए थे, तब भी मैंने उन्हें कहा था कि अगर ऐसा किया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। मैं सीएम से चर्चा करूंगा कि किसी झोलाछाप इलाज करने वाले पर कार्रवाई न हो।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

    बालाघाट न्यूज फर्जी डॉक्टरों के समर्थन में बीजेपी विधायक विधायक राजकुमार कर्राहे ने दी चेतावनी लांजी बीजेपी विधायक राजकुमार कर्राहे BJP MLA Rajkumar Karrahe एमपी में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई