BJP ने कांग्रेस की जय संविधान रैली का निकाला तोड़, 14 अप्रैल को यह करेगी

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर 27 जनवरी को कांग्रेस द्वारा की गई जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली का तोड़ अब बीजेपी ने निकाला है। बीजेपी अब 14 अप्रैल को उनकी जयंती पर बड़़े स्तर पर कार्यक्रम करेगी।

author-image
Reena sharma vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर 27 जनवरी को कांग्रेस द्वारा की गई जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली का तोड़ अब बीजेपी ने निकाला है। बीजेपी अब 14 अप्रैल को उनकी जयंती पर बड़़े स्तर पर कार्यक्रम करेगी। बीजेपी इंदौर नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 13 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की उनकी प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं परिसरों को सजाने के साथ ही संध्या के समय दीपोत्सव मनाया जाएगा।

यह भी काम करेगी बीजेपी

14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया जाएगा उसके पश्चात संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ भी किया जाएगा। 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : BJP नेता ने किया नाबालिग से रेप...बेटी की हालत देख मां का फट गया कलेजा

हर घर पर फहराएंगे झंडा

जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय पर एवं सभी कार्यकर्ताओं के घर पर पार्टी का झंडा फहराया जाएगा जिसके साथ सेल्फी लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्यकर्ताओं को हेशटेग के साथ पोस्ट करना है। साथ ही कार्यालय पर प्रदर्शनी लगाकर मिठाई वितरण भी किया जाएगा। 

ये खबर भी पढ़ें : Congress के Satna से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार | क्या है पूरा मामला

हर बूथ पर जाएगा पार्टी का नेता

इस प्रकार 7 से 13 अप्रैल के बीच एक बूथ स्तर कार्यक्रम होगा, जिसका नाम बस्ती चलो अभियान होगा और इसमें पार्टी के नगर और प्रदेश स्तर तक के सभी पदाधिकारी एक-एक बूथ पर जाएंगे और कम से कम 8 घंटे वे कार्यकर्ता उस मोहल्ले एवं बस्ती में वहां के रहवासियों के साथ व्यतीत करेगे एवं पार्टी द्वारा दिया गया कार्य जैसे - किसी सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाना एवं पार्टी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कम से कम 10 लाभार्थियों से संपर्क करना है। साथ ही अभियान के दौरान मंदिर, अस्पताल, स्कूल व गलियों में स्वच्छता अभियान चलाना है एवं जल स्रोतों एवं निकायों की सफाई भी करना शामिल है। संध्या के समय रहवासियों की चौपाल अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी साथ ही वरिष्ठ नेताओं एवं आपातकाल में एमआईएसए के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों एवं कार सेवकों का सम्मान किया जाएगा और मंडल समितियां की बैठक भी ली जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh के Raipur के बीरगांव का मामला | BJP की करतूत पर महापौर हुए नाराज

विधानसभा स्तर पर बड़ा सम्मेलन


6 एवं 7 अप्रैल को मंडल स्तर पर पार्टी के प्राथमिक सदस्यों द्वारा हर्षोउल्लास के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 8 एवं 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर एक बड़ा सम्मेलन भी आयोजित करेगी जिसमें सक्रिय सदस्य एवं सभी कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। साथ ही प्रदेश स्तर पर भी अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन में अलग-अलग तीन विषयों पर बात रखने के लिए तीन वक्ता नगर या फिर प्रदेश स्तर से भेजे जाएंगे। 

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh के Raipur के बीरगांव का मामला | BJP की करतूत पर महापौर हुए नाराज

ये होंगे तीन विषय 


-पहला विषय - बीजेपी की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार 
-दूसरा विषय - भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन होगा 
-तीसरा विषय - प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के साथ पिछले 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा होगा। इस तरह इन तीनों विषयों पर अलग-अलग वक्ता अपनी बात रखेंगे। 

ये खबर भी पढ़ें :

34 मंडलों की बैठक हुई संपन्न 

मिश्रा ने बताया कार्यक्रमों को लेकर सभी 34 मंडलों की बैठक संपन्न हो चुकी है एवं 5 अप्रैल तक सभी 340 शक्ति केंद्रों पर भी बैठकें संपन्न हो जाएगी। स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे को संयोजक एवं अशोक अधिकारी, भरत पारीख एवं निलेश चौधरी को सहसंयोजक बनाया गया है, वही डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर घनश्याम शेर को संयोजक एवं हरप्रीत सिंह बक्शी, मुकेश राजावत एवं राजेश शिरोडकर को सहसंयोजक बनाया गया है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

BJP 100 BJP workers join Congress Indore CONGRESS indorenews cmmadhyapradesh