/sootr/media/media_files/2025/04/03/CioeK25gYYt6Jko9WrKr.jpg)
BJP leader raped minor : छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीजापुर जिले की एक नाबालिग लड़की के साथ तेलंगाना में एक बीजेपी नेता ने रेप किया। नाबालिग पानी भरने के लिए गई हुई थी। वापिस लौटते समय नेता ने रास्ते में लड़की के साथ अभद्र व्यवहार किया। मिली जानकारी के मुताबिक, नुगुरु वेंकटपुरम मंडल के बेस्टागुडेम गांव के बाहरी इलाके में नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी
बीजेपी नेता की खौफनाक दरिंदगी
पुलिस ने बताया कि बेस्टागुडेम गांव के किसान के पास छत्तीसगढ़ राज्य से मजदूर अपने परिवार के साथ दैनिक कार्य के लिए आए थे। इसी बीच सोमवार 31 मार्च को छत्तीसगढ़ की एक नाबालिग लड़की पीने का पानी लेने के लिए गांव के एक कुएं पर गई थी। इस बीच, बोरवेल पर पानी भरने आई नाबालिग लड़की को बेस्टागुडेम गांव के बीजेपी पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजशेखर ने कहा कि वह उसे अपने दोपहिया वाहन पर किसान के घर ले जाएगा लेकिन उसे घर ले जाने के बजाय, वह उसे दोपहिया वाहन पर जंगल क्षेत्र में ले गया।
Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
नाबालिग लड़की दोपहिया वाहन से कूदकर किसान के घर पहुंच गई। इस बीच, मंगलवार रात को पुलिस ने नाबालिग लड़की के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर पोक्सो, एससी-एसटी और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।
स्टील प्लांट के अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट, एक झटके में खाता खाली
FAQ
CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस
rape case | chhattisagrh rape case | cg rape case | chhattisgarh rape case | Bijapur | Bijapur Crime News | नाबालिग से रेप