बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान, Teacher's Day पर पार्टी की सदस्यता लेंगे निजी शिक्षक

मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन वो निजी स्कूलों के शिक्षकों को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-02T182854.150
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीजेपी ने प्रदेश के निजी स्कूलों के शिक्षकों (  private teachers ) को पार्टी से जोड़ने की तैयारी कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ( VD Sharma ) ने कहा है कि पार्टी की सदस्यता अभियान में निजी शिक्षकों को बड़े पैमाने पर बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से पार्टी से जुड़ने वाले शिक्षकों ( Teacher's ) को सदस्यता  ( Membership ) दिलाएंगे। 

ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी का सदस्यता अभियान आज से, जानें कैसे जोड़ेंगे नए कार्यकर्ता

स्वेच्छा से जुड़ने वाले शिक्षक जुड़ सकेंगे पार्टी से

वीडी शर्मा ने कहा है कि हमारी एक रणनीति है कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले निजी स्कूल के शिक्षक जो स्वेच्छा से पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों को जोड़ने का काम शिक्षक प्रकोष्ठ ( teacher cell )  करेगा।

ये खबर भी पढ़िए...दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर हमला, बोले- क्या झारखंड में भाजपाइयों को नेस्तनाबूद करेंगे ?, वीडी शर्मा ने किया पलटवार

सदस्यता अभियान संगठन का पर्व

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान ( membership campaign ) संगठन का पर्व है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का है। इस सदस्यता अभियान के जरिए मध्य प्रदेश देशभर में इतिहास बनाएगा। वीडी शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) और मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Chief Minister Mohan Yadav ) की योजनाओं से लाभान्वित लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

वीडी ने कांग्रेस पर बोला हमला

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके प्रधानमंत्री ने देश का बंटवारा कर दिया था। अनुच्छेद 370 लगाकर देश की एकता अखंडता पर आक्रमण किया गया था। जिसे मोदी सरकार ने 370 को हटाकर कलंक मिटा दिया  है। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण और छल-कपट ( appeasement and deceit ) की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम सबका विश्वास जीतने का काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ( CONGRESS ) के पास केवल नकारात्मक राजनीति का आधार बचा है। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

BJP Membership Campaign Chief Minister Mohan Yadav BJP President VD Sharma private teachers Teachers day Prime Minister Narendra Modi