भोपाल में गोली मारकर किया काले हिरण का शिकार, सलमान खान पर भी है आरोप

भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में काले हिरण का शव मिला, जिसकी गर्दन के पास गहरा घाव था। काले हिरण के शिकार की पुष्टि हो चुकी है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
भोपाल में काले हिरण का शिकार
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजधानी भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में काले हिरण का शव मिला, जिसकी गर्दन के पास गहरा घाव था। शिकारियों ने उसे गोली मारी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से शव को ले नहीं जा सके।

शव का भोपाल में हुआ पोस्टमार्टम

गांव के किसान वीर सिंह मेवाड़ा ने मंगलवार सुबह खेत में हिरण का शव देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को भोपाल लाकर पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हिरण की गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है।  पोस्टमार्टम के बाद काले हिरण का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सलमान खान को माफी देगा बिश्नोई समाज मगर करना पड़ेगा बड़ा काम, जानिए क्या शर्तें लगाईं

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिरण की उम्र करीब पांच साल थी और उसके शरीर पर हल्की चोट के निशान भी थे। फिलहाल अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जहां काले हिरण का शव मिला, वह स्थान वन क्षेत्र से कुछ दूर है, लेकिन हिरण अक्सर वहां विचरण करते हैं।

5 महीने पहले भी मिला था मृत काला हिरण

भोपाल के आसपास के जंगलों में काले हिरण पाए जाते हैं। पांच महीने पहले बिशनखेड़ी गांव में भी एक गर्भवती काले हिरण का शव मिला था। उसे कुत्तों द्वारा मारे जाने की आशंका जताई गई थी। 

सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली क्यों बोली सलमान को प्लीज माफ कर दो

भारत और नेपाल में लुप्तप्राय मृग

काला हिरण एक लुप्तप्राय मृग है, जो केवल भारत और नेपाल में पाया जाता है। भारत में इसके शिकार पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजनीय मानता है और उनकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है।

सलमान पर भी लगा है काले हिरण के शिकार का आरोप

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर भी काले हिरण के शिकार का आरोप है, जिसके चलते गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उन्हें लगातार धमकी देता रहा है। बिश्नोई समाज ने सलमान खान से माफी मांगने की मांग की है। गौरतलब है कि साल 2008 में सलमान खान ने एक इंटरव्यू का था कि, मैंने काले हिरण को नहीं मारा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bhopal News मध्य प्रदेश सलमान खान bhopal news hindi फिल्म अभिनेता सलमान खान काला हिरण शिकार black buck