/sootr/media/media_files/2025/05/11/v5JXYbzCq5AdoUwnot2n.jpg)
इंदौर के सबसे बड़े निजी अस्पताल बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में लसूडिया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं अस्पताल की जांच के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
इस ईमेल से आई धमकी
इस मामले में लसूडिया थाने में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन राहुल पाराशर द्वारा इसकी शिकायत की गई है। ईमेल आई.डी. divijprabhakaralakshmi@gmail.com से बॉम्बे अस्पताल की ईमेल आईडी msofficebhi@gmail.com में धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। इसमें अस्पताल परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
पुलिस ने इन धाराओं में किया केस
लसूडिया टीआई तारेश सोनी ने बताया कि इस धमकी में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस धारा 351(4) में केस दर्ज किया है।
खबर यह भी...इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा पाकिस्तान से पंगा मत लो
होलकर स्टेडियम को उड़ाने की मिली थी धमकी
इसके पहले इंदौर मप्र क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल के जरिए एक स्टेडियम और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। क्योंकि एसोसिएशन का ऑफिस इंदौर में है इसलिए माना गया कि होलकर स्टेडियम है। इस ईमेल में भी एक अस्पताल को उड़ाने की बात कही गई थी। साथ ही लिखा था कि पाकिस्तान से पंगा मत लो, अपनी सरकार को समझाओ और हमारी स्लीपर सेल हर जगह है। इस तरह इस ईमेल से भी बॉम्बे हॉस्पिटल की धमकी वाले ईमेल की कड़ी जुड़ रही है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
Indore News | indore news hindi | Bombay Hospital | इंदौर होलकर स्टेडियम | MP News